Kushinagar news : GPS की लोकेशन से ट्रेस हुई थार, घेरेबंदी पर थार छोड़ भाग निकला चोर
कुशीनगरPublished: Sep 24, 2023 10:30:26 am
एक व्यक्ति ने दिल्ली घूमने के लिए वहां की एक ट्रैवल एजेंसी से किराए पर थार गाड़ी बुक किया था। नियमानुसार बारह घंटे के बाद भी गाड़ी के वापस नहीं होने पर एजेंसी ने ग्राहक से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया तो उसका मोबाइल बंद पाया गया।


Kushinagar news : GPS की लोकेशन से ट्रेस हुई थार, घेरेबंदी पर थार छोड़ भाग निकला चोर
Kushinagar news : दिल्ली की एक ट्रैवल एजेंसी से थार गाड़ी घूमने ले जाने के बहाने चोरी कर बिहार ले जा रहे चोरों से पुलिस ने घेरेबंदी कर गाड़ी बरामद कर ली, लेकिन इस बीच मौका देख चोर फरार हो गए। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।