
कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र के भैसहा में बुधवार की शाम चाकूबाजी की घटना हुई। मोटरसाइकिल से जा रहे 22 वर्षीय मोहम्मद कैफ को दूसरे गाँव के दबंगों ने घेरकर चाकू मार दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और आरोपी को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, मोहम्मद कैफ बुधवार की शाम अपनी बाइक से कहीं जा रहा था। जैसे ही वह शामपुर चकदेहिया गाँव पहुँचा, वहीं के कुछ युवकों ने उसे घेर लिया और दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। इससे पहले कि कैफ कुछ समझ पाता, एक मनबढ़ युवक ने उस पर बाइक तेज चलाने का आरोप लगाते हुए चाकू से हमला कर दिया। हमले के बाद कैफ के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए, लेकिन तब तक आरोपी भाग गए। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
कसया थानाध्यक्ष गिरीजेश उपाध्याय ने बताया कि हमले में घायल मोहम्मद कैफ और आरोपी के बीच पहले से विवाद चल रहा था। कुछ दिनों पहले दोनों के बीच ओवरटेकिंग को लेकर बहस हुई थी। जिसके बाद आरोपी मौके की तलाश में था। बुधवार की शाम जब कैफ बाइक से जा रहा था तो आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया।फिलहाल पुलिस ने मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है, लेकिन मामले की जांच तेजी से की जा रही है। घायल कैफ का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Published on:
23 Oct 2024 10:56 pm
बड़ी खबरें
View Allकुशीनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
