7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kushinagar News: कुशीनगर में चाकूबाजी, दबंगों ने युवक को घेर कर मारा चाकू…क्षेत्र में सनसनी

बुधवार की शाम युवक अपनी बाइक से कहीं जा रहा था। जैसे ही वह शामपुर चकदेहिया गाँव पहुँचा, वहीं के कुछ दबंगों ने उसे घेर लिया और दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। इससे पहले कि कैफ कुछ समझ पाता, एक मनबढ़ युवक ने उस पर बाइक तेज चलाने का आरोप लगाते हुए चाकू से हमला कर दिया।

2 min read
Google source verification

कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र के भैसहा में बुधवार की शाम चाकूबाजी की घटना हुई। मोटरसाइकिल से जा रहे 22 वर्षीय मोहम्मद कैफ को दूसरे गाँव के दबंगों ने घेरकर चाकू मार दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और आरोपी को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।

दबंगों ने युवक को घेर कर मारा चाकू

जानकारी के अनुसार, मोहम्मद कैफ बुधवार की शाम अपनी बाइक से कहीं जा रहा था। जैसे ही वह शामपुर चकदेहिया गाँव पहुँचा, वहीं के कुछ युवकों ने उसे घेर लिया और दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। इससे पहले कि कैफ कुछ समझ पाता, एक मनबढ़ युवक ने उस पर बाइक तेज चलाने का आरोप लगाते हुए चाकू से हमला कर दिया। हमले के बाद कैफ के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए, लेकिन तब तक आरोपी भाग गए। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।

पुलिस बोली, दोनो पक्षों में पहले से चल रहा था विवाद था

कसया थानाध्यक्ष गिरीजेश उपाध्याय ने बताया कि हमले में घायल मोहम्मद कैफ और आरोपी के बीच पहले से विवाद चल रहा था। कुछ दिनों पहले दोनों के बीच ओवरटेकिंग को लेकर बहस हुई थी। जिसके बाद आरोपी मौके की तलाश में था। बुधवार की शाम जब कैफ बाइक से जा रहा था तो आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया।फिलहाल पुलिस ने मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है, लेकिन मामले की जांच तेजी से की जा रही है। घायल कैफ का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।