Kushinagar news : तीन सालों से फरार चल रहा पशु तस्कर मुठभेड़ में घायल
कुशीनगरPublished: Sep 18, 2023 02:42:29 pm
थाना तुर्कपट्टी पुलिस को मुखबिर से मिली इनामी अभियुक्त के क्षेत्र में होने की सूचना पर तुर्कपट्टी और विशुनपुरा पुलिस सक्रिय हुई। सपई तड़वा नहर के पास पल्सर बाइक से एक संदिग्ध आता दिखा। पुलिस ने रोकने के दौरान इनामी अभियुक्त और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गयी।


Kushinagar news : तीन सालों से फरार चल रहा पशु तस्कर मुठभेड़ में घायल
Kushinagar news : कुशीनगर पुलिस को बीते तीन सालों से चकमा देकर फरार 25 हजार के इनामी पशु तस्कर आलमगीर पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। जिले के तीन थानों में आरोपी के ऊपर 4 मुकदमे पंजीकृत थे।