Police encounter : कुशीनगर में तड़के गूंजी पुलिस की गोलियां, फायरिंग कर भाग रहे तीन लुटेरे घायल
कुशीनगरPublished: Sep 21, 2023 02:08:25 pm
स्कार्पियो सवार बदमाशों और पुलिस की स्पेशल टीम के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें अंतरराज्यीय पंखिया गैंग के तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ के दौरान एक लुटेरा भाग रहा था जिसे पुलिसकर्मियों ने दौड़ा कर पकड़ लिया।तीनों घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए सभी बदमाशों का क्रिमिनल हिस्ट्री है।


Police encounter : कुशीनगर में तड़के गूंजी पुलिस की गोलियां, फायरिंग कर भाग रहे तीन लुटेरे घायल
Kushinagar news : जिले में गुरुवार तड़के ही पुलिस के गोलियों की आवाज गूंजने लगी। रामकोला थानाक्षेत्र के माघी मठिया नहर पुल के पास नेशनल हाईवे पर आज सुबह स्कार्पियो सवार बदमाशों और पुलिस की स्पेशल टीम के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें अंतरराज्यीय पंखिया गैंग के तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ के दौरान एक लुटेरा भाग रहा था जिसे पुलिसकर्मियों ने दौड़ा कर पकड़ लिया।तीनों घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए सभी बदमाशों का क्रिमिनल हिस्ट्री है। ये सभी लूट व चोरी की घटना में वांछित हैं। इनके पास से चार तमंचा, कारतूस तथा चोरी के सोने-चांदी के जेवर बरामद हुए हैं। SP धवल जायसवाल घटनास्थल पर पहुंच कर मुठभेड़ की जानकारी लिए।