scriptथम नहीं रहा भू विवाद का खूनी संघर्ष, यूपी के इस जिले में युवक की हत्या | Land dispute again in UP, Youth in Kushinagar killed for same | Patrika News
कुशीनगर

थम नहीं रहा भू विवाद का खूनी संघर्ष, यूपी के इस जिले में युवक की हत्या

खड्डा क्षेत्र में दो लोगों के बीच जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था
शनिवार को एक पक्ष विवादित भूमि पर मिट्टी भरवा रहा था, दूसरे पक्ष ने प्रतिरोध किया तो मामला तूल पकड़ा
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया, तीन आरोपियों की तलाश

कुशीनगरJul 21, 2019 / 02:29 am

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

Murder in chandauli

चंदौली में हत्या

यूपी में भूमि विवादों के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा। शनिवार को कुशीनगर के खड्डा क्षेत्र में भूमि विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई। युवक को फावड़े से काट डाला गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह वारदात एक विवादित भूमि पर मिट्टी गिराने को लेकर हुई। आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।
Read this also: भारतीय हाॅकी टीम की कमान इस किसान के बेटे को, इस इंटरनेशनल टूर्नामेंट में खेलेगी टीम

कुशीनगर के खड्डा क्षेत्र में शाहपुर गांव के नौका टोला में दो लोगों के बीच जमीन को लेकर काफी दिनों से बैर चल रहा है। यहां के रामअवध मुसहर व बिहारी के बीच आए दिन इस जमीन को लेकर विवाद होता रहता है। शनिवार की देर शाम को इस विवादित जमीन पर एक पक्ष द्वारा मिट्टी गिराया जा रहा था, दूसरा पक्ष इसका प्रतिरोध कर रहा था। बताया जा रहा है कि विपक्षियों ने फावड़े से रामअवध मुसहर के बेटे को काट डाला। फावड़े के वार से युवक वहीं जमीन पर गिरकर तड़प कर दम तोड़ दिया। युवक की हत्या के बाद विपक्षी मौके से फरार हो गए।
इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो