मनोज तिवारी ने कहा कि ये सूर्य की धरती है, ये भगवान बुद्ध की धरती है, मैं यहीं से प्रणाम करता हूं। यहां के लोग सही समय पर आईना दिखाते हैं। विपक्षी कहते हैं योगी मोदी को जाने दो फिर देखो तुमको कौन बचाता है। अर्थ और भी समझ आ जाता है जब यहां के लोग टीएमसी से हाथ मिलाते हैं। जो सड़कों पर महिलाओं का बालात्कार किए, प्रचार तक नहीं करने दिए ऐसे लोगों से ये हाथ मिला लेते हैं। जब आप बटन दबाते हैं तो अगले 25 साल की तस्वीर लिखी जाती है। जो लोग जेल में हैं वो सोच रहे हैं कि 10 मार्च को टोंटी भाई निकालेगा और लोगों का जमीन छीनेंगे।
मनोज तिवारी ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग सेवा नहीें स्वार्थ की भावना से किसी पार्टी में आते हैं। स्वार्थ सिद्ध करना और सत्ता का दुरुपयोग करना ही उनका उद्देश्य होता है।
मनोज तिवारी ने बिना नाम लिए ही स्वामी प्रसाद मौर्या पर निशाना साधते हुए कहा कि जो यहां भाग्य आजमाने आए हैं वो मलाई वाले हैं, पांच साल मलाई खाएंगे। फाजिलनगर विधानसभा कुशीनगर जिले की वह सीट है जहां बीजेपी, सपा और बसपा के बीच टक्कर रहती है। हालांकि पिछले दो बार से फाजिलनगर सीट पर बीजेपी के गंगा सिंह कुशवाहा जीतते आ रहे हैं। 2008 से ही फाजिलनगर सीट का नंबर यूपी की 403 सीटों में से 332वां है। यह देवरिया लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले पांच विधानसभा क्षेत्रों में से एक है।
फाजिलनगर विधानसभा : इस बार कौन है उम्मीदवार?
बीजेपी+ : सुरेंद्र कुशवाहा
सपा+ : स्वामी प्रसाद मौर्य
बसपा : संतोष तिवारी
कांग्रेस :
AAP : हरिश्चंद्र यादव