कुशीनगर

रोते हुए थाने पहुंची 10 साल की बच्ची, कहा- पुलिस अंकल, मेरे पापा को जेल में डाल दो

बच्ची की शिकायत पर पुलिस ने पिता को चेतावनी देते हुए उसके ऊपर चालान कर दिया ।

कुशीनगरOct 18, 2019 / 07:18 pm

Akhilesh Tripathi

10 साल की बच्ची रोते हुए पहुंची थाने

गोरखपुर. कुशीनगर जिले के कप्‍तानगंज थाने में अजीबोगरीब मामला सामने आया जब एक 10 साल की बच्ची रोते हुए थाने पहुंची और अपने पिता की शिकायत करने लगी । बच्ची की शिकायत पर पुलिस ने पिता को चेतावनी देते हुए उसके ऊपर चालान कर दिया ।
क्या है पूरा मामला:

कप्तानगंज थाने के गांव मठिया की रहने वाली अंकिता के पिता संजय विश्वकर्मा रंगाई-पोताई का काम करते हैं। अंकिता के पिता अक्सर उसके और उसकी मम्मी के साथ मारपीट करते हैं। पिता की इस हरकत की वजह से अंकिता कई दिनों से स्कूल नहीं गई है । थाने में रोती हुई पहुंची अंकिता ने थानाध्यक्ष से कहा कि पुलिस अंकल, प्लीज मेरे पापा को पकड़कर जेल में डाल दो। वह मम्मी और मुझे रोज पीटते हैं। मुझे स्कूल भी नहीं जाने देते।
बच्ची की शिकायत के बाद पुलिस ने पहले उसकी मां ममता विश्वकर्मा को थाने बुलाया, फिर बाद में जानकारी मिलने के बाद पिता को भी बुलाया और उसे जमकर फटकार लगाई । उसके बाद 151 में चालान कर उसे एसडीएम के समक्ष भेजा गया, जहां चेतावनी देकर उसे छोड़ा गया । प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि आरोपी शराब पीने का अभ्यस्त है, उसे दुबारा ऐसा नहीं करने की चेतावनी देकर छोड़ा गया है ।

Home / Kushinagar / रोते हुए थाने पहुंची 10 साल की बच्ची, कहा- पुलिस अंकल, मेरे पापा को जेल में डाल दो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.