कुशीनगर

अवैध खनन के कारोबार में उजागर हुई साहब के ड्राइवर की संलिप्तता

बालू लदे 18 ट्रक सीज, तहकीकात में जुटी पुलिस

कुशीनगरNov 13, 2017 / 05:31 pm

वाराणसी उत्तर प्रदेश

अवैध खनन

कुशीनगर. राज्य सरकार अवैध बालू खनन रोकने के लिये तमाम जतन कर रही है, लेकिन आला प्रशासनिक अधिकारियों के मातहत तू डाल-डाल, मैं पात-पात वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए शासन की मंशा पर पानी फेरने में जुटे हैं। जिले में चल रहे अवैध खनन के कारोबार में एक आला प्रशासनिक अधिकारी के ड्राइवर की संलिप्तता उजागर हुई है। पुलिस के हाथ संबंधित साक्ष्य भी लग गये हैं, जिनके आधार पर गहन छान-बीन की जा रही है। सीओ सदर नितेश प्रताप साह ने जांच में व्यवधान का हवाला देते हुए ड्राइवर का नाम उजागर करने से इनकार करते हुए कहा पड़ताल की जा रही है। जल्द ही चालक को बेनकाब कर दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात सीओ सदर पडरौना में गश्त पर निकले थे। इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि बांसी से बालू लोडकर दर्जनों की संख्या में ट्रक निकले हैं। जानकारी मिलते ही सीओ अपने हमराहियों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और ट्रकों के काफिले को रुकने का इशारा किया। ट्रक चालक वाहन रोक कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले। पुलिस ने वाहनों की तलाशी ली, तो ट्रकों से एक मोबाइल फोन एवं कुछ कागजात मिले। जिनसे साहब के ड्राइवर एवं कई अन्य रसूखदार लोगों की संलिप्तता उजागर हो रही थी। पुलिस ट्रकों को को्र रवींद्रनगर पुलिस चौकी ले आई और सीज कर दिया। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है। सूत्रों की मानें तो हाथ लगे तथ्यों के आधार पर जांच कर रही पुलिस टीम को कई और भी सुराग मिले हैं, जो आरोपी ड्राईवर के इसमें शामिल होने की ओर साफ-साफ इशारा कर रहे हैं। इतना ही नहीं आरोपी द्वारा किराए पर वाहन लेकर बालू खनन के गोरखधंधे में लगाए जाने की बात भी सामने आई है। मामले में साहब के चालक और रसूखदार लोगों की संलिप्तता के कारण पुलिस तथ्यों को बारीकी से खंगाल रही है।

Home / Kushinagar / अवैध खनन के कारोबार में उजागर हुई साहब के ड्राइवर की संलिप्तता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.