कुशीनगर में तीन युवतियां पोखरे में डूबीं, दो की मौत
- पीडिया दहाने गई गांव के बाहर पोखरे में गई थीं तीनों युवतियां

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर. यूपी के कुशीनगर में बड़ा हादसा सामने आया है। यहां एक गांव के बाहर पोखरे में तीन युवतियां डूब गईं। हालांकि किसी तरह से इनमें से एक को तो बचा लिया गया, लेकिन दो की डूबने से मौत हो गई।
घटना कुशीनगर कोतवाली क्षेत्र के परसादपुर गांव की है। सोमवार को पूरे दिन व्रत रहने के बाद युवतियां गांव के बाहर स्थित पोखरे पर पीड़िया दहाने गई थीं। पानी में पीड़िया दहा देने के लिए शालिनी (18 वर्ष) पुत्री अशोक गुप्ता, शोभा (17 वर्ष) पुत्री स्व. गोविन्द गोंड और इन्हीं की हमउम्र सपना पुत्री गुड्डू यादव पोखरे के अंदर चली गयीं।
गहरे पानी में चले जाने से तीनों डूबने लगीं। तीनों को डूबता देख साथ आयी दूसरी लड़कियों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली तो उन्होंने शोर मचाना शुरू किया। शोर सुनकर ग्रामीण दौड़ते हुए पोखरे पर पहुंचे तब करीब आधे घंटे का समय बीत चुका था। ग्रामीणों ने अथक प्रयास के बाद सपना को तो बचा लिया गया, लेकिन जब तक शालिनी और शोभा को पोखरे से बाहर निकाला गया उनकी मौत हो चुकी थी।
अब पाइए अपने शहर ( Kushinagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज