लखीमपुर खेरी

राष्ट्रीय अंधता दृष्टि क्षीणता कार्यक्रम के तहत 158 बच्चों को मिले निशुल्क चश्मे, ये चार स्कूल किए गए थे चिन्हित

जिले में राष्ट्रीय अंधता दृष्टि क्षीणता कार्यक्रम के तहत शहर के चार विद्यालयों में कैंप लगाया गया।

लखीमपुर खेरीFeb 08, 2020 / 12:14 pm

Neeraj Patel

लखीमपुर-खीरी. जिले में राष्ट्रीय अंधता दृष्टि क्षीणता कार्यक्रम के तहत शहर के चार विद्यालयों में कैंप लगाया गया। इस दौरान विद्यालयों में 158 बच्चों को कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. रविंद्र शर्मा द्वारा चश्मे वितरित किए गए। इन सभी की जांच करीब तीन माह पहले कैंप लगाकर विद्यालय में ही की गई थी।

नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ. रविंद्र शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय अंधता दृष्टिहीनता कार्यक्रम के तहत करीब तीन माह पहले कृषक समाज इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, स्वामी श्याम प्रकाश इंटर कॉलेज व गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज में 700 से अधिक बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया था। जिसके बाद दृष्टिदोष युक्त बच्चों के चश्मे बनवाए गए।

इन स्कूलों के बच्चों के मिले चश्मे

कृषक समाज इंटर कॉलेज से 37 बच्चे, राजकीय इंटर कॉलेज से 46 बच्चे, स्वामी श्याम प्रकाश इंटर कॉलेज से 14 बच्चे व गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज से 61 बच्चों को चिन्हित कर उन्हें कैंप लगाकर चश्में दिए गए हैं। यह सभी बच्चे कक्षा छह से लेकर कक्षा नौ तक शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। वहीं इस दौरान रेड क्रॉस सोसाइटी आरती श्रीवास्तव सहित सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों का कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग मिला है।

Home / Lakhimpur Kheri / राष्ट्रीय अंधता दृष्टि क्षीणता कार्यक्रम के तहत 158 बच्चों को मिले निशुल्क चश्मे, ये चार स्कूल किए गए थे चिन्हित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.