scriptहाथी के बच्चे के नामकरण की दावत, देश-विदेश के बच्चों ने सुझाए 400 नाम, 26 हाथियों को दिया जाएगा भोज | 400 Suggestions for Name ceremony of Baby Elephant Dudhwa Park | Patrika News

हाथी के बच्चे के नामकरण की दावत, देश-विदेश के बच्चों ने सुझाए 400 नाम, 26 हाथियों को दिया जाएगा भोज

locationलखीमपुर खेरीPublished: Aug 13, 2021 01:31:07 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

400 Suggestions for Name ceremony of Baby Elephant Dudhwa Park- दुधवा नेशनल पार्क (Dudhwa National Park) में हाथी के बच्चे की नामकरण दावत रखी गई है। मुख्य वन संरक्षक बच्चे का नामकरण करेंगे। बच्चे के नामकरण को लेकर वन विभाग ने मेल और व्हाट्सऐप पर लोगों से सुझाव मांगे थे।

400 Suggestions for Name ceremony of Baby Elephant Dudhwa Park

400 Suggestions for Name ceremony of Baby Elephant Dudhwa Park

लखीमपुर खीरी. 400 Suggestions for Name ceremony of Baby Elephant Dudhwa Park. दुधवा नेशनल पार्क (Dudhwa National Park) में हाथी के बच्चे की नामकरण दावत रखी गई है। मुख्य वन संरक्षक बच्चे का नामकरण करेंगे। बच्चे के नामकरण को लेकर वन विभाग ने मेल और व्हाट्सऐप पर लोगों से सुझाव मांगे थे। देश-विदेश से अब तक 400 नाम के सजेशन आ चुके हैं। सभी नामों को वन विभाग ने मुख्यालय भेजा है। इनमें से किसी एक नाम को ही चुना जाएगा। नामकरण वाले दिन हाथियों की दावत पार्टी भी होगी। इसके लिए 26 हाथियों को भोज भेजा जाएगा।
भोज के लिए आर्थिक मदद

दुधवा पार्क में रहने वाली हथिनी टेरेसा के बच्चे का नामकरण किया जाएगा। हाथिनी टेरेसा को 2018 में कर्नाटक से दुधवा लाया गया था। इसी साल फरवरी में टेरेसा ने एक बच्चे को जन्म दिया है। इसी बच्चे के नामकरण को लेकर वन विभाग ने मेल और व्हाट्सएप पर लोगों से नाम के सुझाव मांगे थे। जिसको लेकर अब तक 400 सुझाव आ चुके हैं। मुख्य वन संरक्षक के नाम घोषित करने के बाद दुधवा नेशनल पार्क में हाथियों की दावत होगी। फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक ने कहा है कि हर साल मानसून सीजन में हाथियों को उनकी मनपसंद खाने की चीजें देकर दावत दी जाती है। इस बार कोरोना काल के चलते यह अभी तक नहीं हो पाया। इसलिए टेरेसा के बच्चे का नामकरण के बाद इस पार्टी का आयोजन किया जाएगा।
नेशलन पार्क में हैं 26 हाथी

मौजूदा समय में दुधवा में 26 हाथियों के अपने नाम है। इसमे गंगाकली, रूपकली, पवनकली, डायना, पाखरी, चमेली, सुलोचना, सुंदर, गजराज, विनायक ,मोहन टेरेसा ,अमृता, दुर्गा, चंपाकली, जयमाला, भास्कर शामिल है।

ट्रेंडिंग वीडियो