script

जिले में 457 को मिला आयुष्मान योजना का लाभ

locationलखीमपुर खेरीPublished: Feb 28, 2019 12:49:06 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

जिसके तहत पूरे देश में 10 करोड़ परिवार यानी 50 करोड़ लोगों को इसका लाभ दिया जाना है

modi

जिले में 457 को मिला आयुष्मान योजना का लाभ

लखीमपुर खीरी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना देश में 23 सितंबर को लागू की गई थी। जिसके तहत पूरे देश में 10 करोड़ परिवार यानी 50 करोड़ लोगों को इसका लाभ दिया जाना है। इसके तहत जिले में अब तक 28370 गोल्डन कार्ड बन चुके हैं। कुल 457 लोगों को इसका लाभ मिल चुका है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल बताते हैं कि आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डॉ.आर.पी. दीक्षित को बनाया गया है। जिनकी देखरेख में यह योजना चल रही है।
सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल बताते हैं कि जिले में अब तक कुल 457 गरीब परिवारों को लाभ दिया गया है। इसमें कुल 270 लाभार्थियों ने जिले के निजी अस्पतालों से अपना इलाज करवाया है। शेष 187 गोला व पलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से लाभ ले चुके हैं। यदि जिला मुख्यालय की बात करें तो जिला अस्पताल से अब तक 101 मरीजों का इलाज किया गया है। जिला महिला अस्पताल से कुल 61 महिला मरीज लाभान्वित हुई हैं। नोडल अधिकारी डॉक्टर आरपी दीक्षित बताते हैं कि योजना के तहत प्रत्येक परिवार को हर साल पांच लाख तक चिकित्सा मुफ्त दी गई है। इसमें महिलाएं बच्चे वृद्धजन छूट न जाए इसलिए योजना में परिवार के आकार और आयु में किसी प्रकार की कोई सीमा नहीं रखी गई है।
ये हैं योजना का लाभ पाने के पात्र


योजना के नोडल अधिकारी डॉ. आर.पी.दीक्षित बताते हैं कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत विभिन्न श्रेणियों के ऐसे परिवार जिनके पास कच्ची दीवार,कच्ची छत के साथ एक कमरा हो। 16 वर्ष से 59 वर्ष आयु वर्ग का कोई सदस्य परिवार में न हो। जिस परिवार में दिव्यांग सदस्य है और कोई शारीरिक रूप से सक्षम सदस्य नहीं हो। उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा।
अनुसूचित जाति, जनजाति परिवार निराश्रित खैरात पर जीवन यापन करने वाले, मैला ढोने वाले,आदिम जनजाति समूह,कानूनी रूप से मुक्त किया गया बंधुआ मजदूर, कबाड़ उठाने वाले उन सभी को योजना में लाभ देने के लिए शामिल किया गया है। जिसमें राजकीय चिकित्सालय के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला–पलिया सूचीबद्ध किए गए हैं। निजी अस्पतालों से भी योजना का लाभ लाभार्थी ले सकते हैं। लाभार्थियों के कार्ड जिला अस्पताल में बनाए जाते हैं। जिसके आधार पर उन्हें लाभ मिलेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो