scriptभाजपा को मिली यहां करारी हार, किसी को 41 तो किसी को मिले 56 वोट, देखें लिस्ट… | BJP candidates lose every seat in Lakhimpur Kheri up hindi news | Patrika News

भाजपा को मिली यहां करारी हार, किसी को 41 तो किसी को मिले 56 वोट, देखें लिस्ट…

locationलखीमपुर खेरीPublished: Dec 08, 2017 04:28:10 pm

Submitted by:

shatrughan gupta

निर्दलीय प्रत्याशियों से हारने के बाद अब मंथन में जुटे भाजपा प्रत्याशी।

BJP

BJP

लखीमपुर खीरी. उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय निर्वाचन में पालिका परिषद गोला के 25 वार्डों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आठ वार्डों से चार महिला व चार पुरुष प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा था, जहां पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा। यहां जनता ने भाजपा प्रत्याशियों को नकारते हुए निर्दलीय प्रत्याशियों को तरजीह दी और उन्हें विजयी बनाया। वार्ड नंबर पांच मुन्नुगंज प्रथम से भाजपा प्रत्याशी आनंद कुमार केवल 341 मत ही पा सके, जिन्हे करारी मात देते हुए निर्दलिय प्रत्याशी आनंद सोनी ने 1115 मत पाकर दूसरी बार जीत हासिल की।
निर्दलीय प्रत्याशियों का बजा डंका

वार्ड नंबर छह गोकर्ण वार्ड द्वितीय से भाजपा प्रत्याशी वंदना मिश्रा महज 41 मत पा सकीं। जबकि निर्दलिय प्रत्याशी अन्नू शुक्ला ने 236 मत पाकर विजय हासिल की। इस वार्ड में भाजपा प्रत्याशी वंदना मिश्रा छठवें स्थान पर रहीं। इसके अलावा वार्ड नंबर 10 गोकर्ण वार्ड द्वितीय से भाजपा प्रत्याशी पुनीता ने 286 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहीं। जबकि निर्दलिय ममता ने यहां से विजयी रहीं। यहां ममता ने 417 मत पाकर विजय हासिल की। जबकि वार्ड नंबर 12 मुन्नुगंज तृतीय से भाजपा प्रत्याशी शिवसरन ने 610 मत पाकर विजेता प्रत्याशी कृष्ण कुमार से दूसरे नंबर पर रही। यहां दो प्रत्याशी ही मैदान में थे। कृष्ण कुमार ने 867 मत हासिल किए।
हर वार्ड में भाजपा को मिली हार

वार्ड नंबर 16 पश्चिमी दीक्षिताना चतुर्थ से भाजपा प्रत्याशी बहादुरलाल वर्मा ने 400 मत पाकर विजेता प्रत्याशी नानक चंद्र वर्मा से दूसरे स्थान पर रहे। यहां नानक चंद्र वर्मा ने 619 मत पाकर चौथी बार जीत का रिकॉर्ड बनाया। इसके अलावा वार्ड नंबर 19 गोकर्णवार्ड चतुर्थ से भाजपा प्रत्याशी सीमा विजेता प्रत्याशी से चौथे नंबर पर रहकर 97 मत ही पा सकी। यहां 405 मत पाकर अचल ने विजय हासिल की। वार्ड नंबर 20 कुम्हारनटोला चतुर्थ से भाजपा प्रत्याशी सरताज ने 46 मत पाकर विजेता प्रत्याशी से छठे स्थान पर रहे, जबकि विजेता प्रत्याशी आशीष ने 307 मत पाकर विजय हासिल की। वार्ड नंबर 24 पूर्वी दीक्षिताना द्वितीय से भाजपा प्रत्याशी तारा ने 56 मत पाकर पांचवें स्थान पर रहीं। यहां विजेता प्रत्याशी 323 मत पाकर निर्दलिय गुडिय़ा ने विजय हासिल की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो