लखीमपुर खेरी

नेपाल सीमा पर बम बनाने का सामान हुआ बरामद, मचा हड़कंप

एसएसबी ने पकड़े गये युवक से पूछ-ताछ के बाद उसे चंदन चौकी पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

लखीमपुर खेरीMay 02, 2018 / 07:42 pm

Abhishek Gupta

Explosives

लखीमपुर खीरी. भारत नेपाल की खुली सीमा पर तस्करी जैसे मामले आये दिन देखे जाते हैं। ऐसा में इन पर पाबंदी लगाना बहुत जरूरी है। इसके बावजूद भी तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही। ताजा मामला खीरी से सटे इंडो नेपाल सीमा के बेलापरसुआ गांव में सामने आया है जिसमें एसएसबी ने सर्च ऑपरेशन के दौरान एक घर से शक्तिशाली बम बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले 10 डेटोनेटर बरामद किए हैं। एसएसबी ने पकड़े गये युवक से पूछ-ताछ के बाद उसे चंदन चौकी पुलिस के सुपुर्द कर दिया। एसएसबी के अचानक इस सर्च ऑपरेशन से पूरे बेलापर सुआ और आस-पास के गांवो में हड़कंप मचा रहा।
इंडो नेपाल सीमा के पास पड़ने वाले गांव बेलापरसुआ में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब लोगों को मालूम हुआ कि एसएसबी ने गांव के एक घर से सर्च ऑपरेशन के दौरान विस्फोटक सामग्री में इस्तेमाल होने वाले 10 डेटोनेटर बरामद किये। वहीं तृतीय वाहिनी एसएसबी के सेनानायक मुकेश कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि बेलापरसुआ गांव में एक युवक के घर विस्फोटक सामग्री है। इस पर एसएसबी सक्रियता दिखाते हुये तुरंत बेलापरसुआ पहुँची और वहाँ सूचना के मुताबिक सर्च के दौरान बैठुराम के घर से छापेमारी में विस्फोटक बनाने में काम आने वाले 10 डेटोनेटर बरामद किए। साथ ही वहाँ से चाकू, गुल्ले आदि भी बरामद किया। पकड़े गये युवक से पूछताछ के बाद उसे विस्फोटक सामग्री सहित पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। वहीं नायक मुकेश कुमार ने यह भी बताया कि अब यह पुलिस की जांच का विषय है कि युवक के पास से बम बनाने वाली विस्फोटक सामग्री कहां से आई और इसका इस्तेमाल कहां होना था।
हालांकि एसएसबी की प्राथमिक जांच व पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि उसके कुछ जानने वाले पुणे में काम करते हैं। उन्होंने उसे यह सामग्री दी थी। इस सर्च के दौरान एसएसबी टीम में डिप्टी कमांडेंट ब्रोजेन सिंह, रूपेश कुमार, हवलदार गौरब, उमेश सिंह आदि मौजूद रहे।

Home / Lakhimpur Kheri / नेपाल सीमा पर बम बनाने का सामान हुआ बरामद, मचा हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.