scriptप्रधानमंत्री ई-नाम योजना के अंतर्गत किसानों को वितरित की गई कैरेट | Carat distributed to farmers under Prime Minister E-Nam Scheme | Patrika News
लखीमपुर खेरी

प्रधानमंत्री ई-नाम योजना के अंतर्गत किसानों को वितरित की गई कैरेट

ई-नाम योजना का उद्देश्य किसानों द्वारा उगाई गई सब्जी को सही व सुव्यवस्थित तरीके से मंडी तक पहुंचाना है

लखीमपुर खेरीMar 09, 2019 / 04:41 pm

Karishma Lalwani

pm e nam scheme

प्रधानमंत्री ई-नेम योजना के अंतर्गत किसानों को वितरित की गई कैरेट

लखीमपुर खीरी. प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही ई-नाम योजना के अंतर्गत नवीन गल्ला मंडी में शुक्रवार की दोपहर किसानों को कैरेट वितरित की गई। योजना का उद्देश्य किसानों द्वारा उगाई गई सब्जी को सही व सुव्यवस्थित तरीके से मंडी तक पहुंचाना है। जिससे किसानों को उनकी मेहनत का पूरा लाभ मिल सके।
57 किसानों को 228 कैरेट वितरित

मंडी समिति में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंडी सचिव संतोष कुमार यादव ने सब्जी व फल उत्पादन करने वाले करीब 57 किसानों को 228 कैरेट वितरित किए। प्रति किसान चार कैरेट दिए गए हैं। मंडी सचिव ने बताया कि योजना के अंतर्गत कुल 200 किसानों को इस योजना का लाभ मिलना है। प्रति किसान चार कैरेट का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही इस योजना का उद्देश्य किसानों के उत्पादन का सही मूल्य उन्हें देना है। इस दौरान मंडी सचिव संतोष कुमार यादव ने बताया कि किसानों द्वारा बोरी या अन्य माध्यमों का प्रयोग कर सब्जी व फल मंडी तक लाए जाते हैं। जिससे बहुत सी सब्जी व फल दबकर खराब हो जाते हैं। जिसका नुकसान किसानों को उठाना पड़ता है।
योजना से किसानों को होने वाला लाभ

योजना के अंतर्गत किसानों को जो कैरेट दी जा रही हैं, किसान उनमें अपने उत्पादन को रखकर सुरक्षित तरीके से सही मात्रा में मंडी तक ला पाएंगे। जिससे उसका पूरा मूल्य उन्हें मिल पाएगा। उन्होंने कहा कि ई-नेम योजना के अंतर्गत मिलने वाले इस लाभ को पाकर किसानों के चेहरे खिल उठे। जल्द ही बचे हुए किसानों को समारोह पूर्वक कैरेट का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में अकाउंटेंट मानवेंद्र सिंह, मंडी सहायक धनपाल सिंह यादव, एनालिस्ट रमेश कुमार वर्मा, सुपरवाइजर अचिन श्रीवास्तव सहित मंडी समस्त कर्मचारी व बड़ी संख्या में व्यापारीगण मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो