scriptकोरोना सर्विलांस अभियान की जमीनी हकीकत जानने पहुंचे कमिश्नर, तो सामने आई ये बात | commissioner arrived to know ground reality of Corona surveillance | Patrika News

कोरोना सर्विलांस अभियान की जमीनी हकीकत जानने पहुंचे कमिश्नर, तो सामने आई ये बात

locationलखीमपुर खेरीPublished: Jul 06, 2020 12:18:20 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

कमिश्नर लखनऊ मंडल लखनऊ मुकेश कुमार मेश्राम ने लखीमपुर विकास खंड के ग्राम महमदाबाद पहुंच कर पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर जिले भर में शुरू होने वाले कोरोना सर्विलांस अभियान के तहत डोर-टू-डोर सर्वे की जमीनी हकीकत जानी

कोरोना सर्विलांस अभियान की जमीनी हकीकत जानने पहुंचे कमिश्नर, तो सामने आई ये बात

कोरोना सर्विलांस अभियान की जमीनी हकीकत जानने पहुंचे कमिश्नर, तो सामने आई ये बात

लखीमपुर खीरी. कमिश्नर लखनऊ मंडल लखनऊ मुकेश कुमार मेश्राम ने लखीमपुर विकास खंड के ग्राम महमदाबाद पहुंच कर पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर जिले भर में शुरू होने वाले कोरोना सर्विलांस अभियान के तहत डोर-टू-डोर सर्वे की जमीनी हकीकत जानी। उन्होंने सर्वे कर रही टीमों से आवश्यक जानकारी ली और अपने सम्मुख ही परिवार के लोगों का ऑक्सीमीटर और थर्मल स्कैनर से जांच कराई। वहीं घर पर लगाए गए स्टीकर को घर के ही बच्चों से पढ़वाया। उन्होंने इस अभियान की गंभीरता और आवश्यकता के विषय में जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज अग्रवाल ने कमिश्नर को पूरे अभियान के विषय में जानकारी देते हुए लगाई गई टीमों के विषय में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि डोर-टू-डोर सर्वे का विभिन्न स्तरों पर सर्वेक्षण किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो