सेना की कार्रवाई पर आया इस बड़े कांग्रेस नेता का बयान, कही ये बात
पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ये बातें सभा को संबोधित करते हुए कहीं...

लखीमपुर खीरी. सेना के साहस को नमन है। सेना ने जिस साहस के साथ काम किया है जिससे देश के लोगों का उत्साह बढ़ा है। वायु सेना ने अपने बल का सदुपयोग करते हुए दुश्मन के ठिकनों को नष्ट किया है। हमारी वायुसेना ने अपनी क्षमता का इस्तेमाल किया है। आज देश का हर व्यक्ति सेना की कार्रवाई का समर्थन करता है और अपने सिर को गर्व से ऊंचा करता है। उक्त विचार पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने मोहम्मदी विधान सभा के ग्राम कहमारा में सभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किया।
किसी भी देश के निपट सकती है हमारी सेना
जितिन प्रसाद ने कहा कि विश्व के किसी भी देश से निपटने की क्षमता हमारी सेना के पास है। सेना ने हमारे देश को बहुत ही मजबूती दी है। आजादी के बाद से देश की सेना को इतना मजबूत कर दिया गया है कि वह किसी भी समय देश के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दे सकती है और देश के लोगों का सिर गर्व से ऊंचा करती सकती है। कभी भी हम लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस नहीं करते हैं। जब भी किसी देश ने हम पर हमला किया तो हमारी सेना ने अपने कौशल के बल पर दुशमन को परास्त किया तथा देश के लोगो को सुरक्षित रखा। हम सब सेना के बल पर ही अपने घरों में अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हैं। जब हम सभी लोग रात को अपने अपने घरों में सो रहे होते हैं तो सेना के सजग प्रहरी हमारी सुरक्षा के लिए कड़ाके की ठंड में पहाड़ो पर सीमा की रखवाली करते हैं। सर्दी, गर्मी, बरसात कोई भी मौसम हो, सेना का काम सुचारु रुप से चलता रहता है। कभी कभी तो हमारे सेना के जवान बड़े त्योहारों में भी अपने परिवार के पास नहीं आ पाते। वह जवान देश की सीमा पर ही अपना त्योहार मनाते हुए सीमा की रखवाली करते हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Lakhimpur Kheri News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज