scriptचीनी मिल में आयोजित हुआ कोरोना जांच कैंप, लिए गए ब्लड सैंपल | Corona test camp held in sugar mill, blood samples taken | Patrika News

चीनी मिल में आयोजित हुआ कोरोना जांच कैंप, लिए गए ब्लड सैंपल

locationलखीमपुर खेरीPublished: Aug 25, 2020 11:23:44 am

Submitted by:

Neeraj Patel

कोविड-19 के आयोजित जांच कैंप में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने चीनी मिल के 35 कर्मचारियों की रैपिड जांच की।

चीनी मिल में आयोजित हुआ कोरोना जांच कैंप, लिए गए ब्लड सैंपल

चीनी मिल में आयोजित हुआ कोरोना जांच कैंप, लिए गए ब्लड सैंपल

लखीमपुर-खीरी. नगर स्थित बजाज हिन्दुस्थान चीनी मिल में कोरोना महामारी पर लगाम लगाने के लिए कोरोना जांच कैंप का आयोजन किया गया। कोविड-19 के आयोजित जांच कैंप में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने चीनी मिल के 35 कर्मचारियों की रैपिड जांच की। जिसमें सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई। जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।

चीनी मिल परिसर में कोविड-19 टेस्ट शिवर का आयोजन किया गया। जिसमें मिल के 35 कर्मचारियों व अधिकारियों ने परीक्षण कराया। परीक्षण में सभी कर्मचारियों व अधिकारियों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई। कैंप का आयोजन मिल के बजाज पब्लिक स्कूल परिसर में कराया गया था। स्वास्थ्य टीम में लखीमपुर से आए डॉक्टर नसरत अली, लैब टेक्नीशियन शिव पाण्डेय, गुफरान, सोनी शर्मा एवं चीनी मिल के डा. मयंक गुप्ता व लालता प्रसाद आदि शामिल रहे।

चीनी मिल के यूनिट हेड प्रदीप कुमार सालार ने कहा कि सभी कर्मचारी अपना व अपने परिजनों का ख्याल रखें और समय समय पर अपना कोविड-19 टेस्ट कराते रहे तथा मास्क लगाने व सामाजिक दूरी बनाये रखें। उन्होंने बताया कि मिल के सभी गेटों पर थर्मल स्क्रीनिंग से जांच कराई जा रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो