scriptकई घंटों की मशकत के बाद मगरमच्छ पर पाया गया काबू | crocodile Caught in lakhimpur kheri | Patrika News

कई घंटों की मशकत के बाद मगरमच्छ पर पाया गया काबू

locationलखीमपुर खेरीPublished: Sep 18, 2018 01:26:49 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

कई घंटों की मशकत के बाद मगरमच्छ पर पाया गया काबू

crocodail

कई घंटों की मशकत के बाद मगरमच्छ पर पाया गया काबू

लखीमपुर खीरी. जिले में इस समय बाढ़ का प्रकोप जारी है । नदी-नाले उफान पर है। बरसात का पानी गांव में लोगों के घरों में घुस चुका है। लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। यह हाल सिर्फ गांवों का नहीं इससे बत्तर हाल तो शहर का है । यहां तो आलम यह है कि पानी का निकास न होने के चलते जरा सी बारिश होने पर सड़के जल कुम्भी बन जाती है। छोटे-बड़े नाले ओवर-फ्लो हो जाते है । जिसके चलते पानी में रहने वाले जानवर घनी आबादियों में पहुंच जाते है।

इंडोनेपाल से सटे संपूर्णानगर के इंद्रानगर गांव में उस वक्त अफरा तफरी मच गई। जब एक विशालकाय मगरमच्छ आबादी में घूमता दिखा। ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। अनन-फनन में ग्रामीणों ने वनविभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची वनविभाग की टीम ने ग्रामीणों की भीड़ को मगरमच्छ से दूर जाने को कहा और फिर शुरू हुआ मगर मच्छ को पकड़ने का रेस्क्यू । दो घंटे की कड़ी मश्क्कत के बाद मगरमच्छ पर वनविभाग की टीम ने काबू पाने के बाद राहत की सांस ली ।
अब बड़ा सवाल यह खड़ा हो गया कि आखिर यह मगरमच्छ आया कहां से कही यह बाढ़ का हिस्सा तो नहीं। नदियों में बढ़े जलस्तर से दूसरे जनपदों से खीरी जिले तक का सफर तय करने वाले मगर मगरमच्छ अब आबादी का रुख करने लगे हैं । अभी पिछले तीन दिन पहले शहर के एक पॉश इलाके में भी मगरमच्छ को पकड़ कर कंडवा नदी में छोड़ा गया था । अब संपूर्णानगर के आस पास के गांव में मगरमच्छ का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है । सम्पूर्णानगर वन रेंज में इंद्रानगर गांव में एक विशालकाय मगरमच्छ को पकड़ने के बाद वनविभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़कर इंडोनेपाल बॉर्डर से जुड़ी हजारा नदी में छोड़ दिया ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो