
BJP
मितौली-खीरी. नवनिर्वाचित धौरहरा लोकसभा सांसद रेखा अरुण वर्मा का हरि शगुन मिश्रा मैरिज लॉन में 51 किलो फूल मालाओं से लादकर व लड्डुओं से तौल कर स्वागत व अभिनंदन किया गया। रेखा वर्मा धौरहरा लोकसभा सीट से 512905 वोट पाकर चुनाव जीती थी। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बसपा के अरशद इलियास सिद्दीकी 352294 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे। वहीं चुनाव से पूर्व अपनी जीत का दावा कर रहे कांग्रेस के जितिन प्रसाद को केवल 162856 वोट मिले और वह तीसरे स्थान पर रहे।
मंगलवार को रेखा वर्मा जीत के बाद पहली बार धौरहरा पहुंची जहां हरि शगुन मिश्रा मैरिज लॉन में उनके स्वागत व अभिनंदन के लिए खास इंतजाम किए गए थे। यहां 51 किलो के लड्डुओं से उन्हें तौला गया, साथ ही फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया है। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री मनोज वर्मा ने सभा का संचालन करते हुए समस्त बूथ स्तर, न्याय पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर व जिला स्तर के कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर व स्मृति चिन्ह देकर अपने नवनिर्वाचित सांसद का स्वागत अभिनंदन किया।
मुझे न समझे सांसद-
सांसद रेखा अरुणा वर्मा ने उत्साहित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह जीत आप सब लोगों की मेहनत के बल पर प्राप्त हुई है। आप लोग मुझे सांसद न समझकर खुद को सांसद समझे। अगर किसी कार्यकर्ता को कहीं पर कोई तकलीफ होती है तो आप समझे मुझे तकलीफ हुई है। मैं आपकी सेवा में 24 घंटे तत्पर रहूंगी। उन्होंने आगे कहा कि नरेन्द्र मोदी ने जो गरीबों के लिए योजनाएं चलाई हैं। उन योजनाओं को आप लोगों तक पहुंचाने का पूरा प्रयास करूंगी, अगर उसमें किसी प्रकार का अधिकारियों द्वारा बंदरबांट किया जाएगा, उन्हें सजा दिलाने का कार्य करूंगी।
2014 में भी हासिल की थी जीत-
रेखा वर्मा 2014 लोकसभा चुनाव में भी धौरहरा लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुई थी। भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ीं रेखा 360357 मतो के साथ विजयी हुई। उन्होंने बसपा दाउद अहमद को 125675 वोटों से हराया। 2008 में धौरहरा लोकसभा अस्तित्व में आई थी। धौरहरा से पहले सांसद कांग्रेस के जितिन प्रसाद चुने गये थे। जितिन पूर्व सांसद जितेंद्र प्रसाद के पुत्र हैं।
Published on:
04 Jun 2019 09:23 pm
बड़ी खबरें
View Allलखीमपुर खेरी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
