लखीमपुर खेरी

दिव्यांगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए नई पहल, खुलेंगे दिव्यांग पुनर्वास केंद्र, मिलेंगी ये सुविधाएं

दिव्यांगों को परीक्षण के लिए शहर में दिव्यांग पुनर्वास केंद्र खोले जाएंगे जिसमें पिजियोथेरेपी की व्यवस्था उपलब्ध होगी

लखीमपुर खेरीJul 04, 2018 / 03:49 pm

Mahendra Pratap

दिव्यांगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए नई पहल, खुलेंगे दिव्यांग पुनर्वास केंद्र, मिलेंगी ये सुविधाएं

लखीमपुर खीरी. दिव्यांगों के लिए खुशी की खबर है। अब दिव्यांग कल्याण विभाग शहर में ही दिव्यांग पुनर्वास केंद्र खोलने जा रहा है। इस केंद्र पर दिव्यांगों के लिए फिजियोथेरेपी की व्यवस्था भी उपलब्ध होगी। वहीं, मानसिक मंडितों की काउंसलिंग कर उनको मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास भी किया जाएगा। साइकोलॉजिस्ट और ऑडियोलॉजिस्ट भी इन केंद्रों पर मौजूद रहेंगे। इतना ही नहीं बल्कि हेल्थ के जो प्रमाण पत्र खीरी में नहीं बना पा रहे थे, वह भी अब यहां से परीक्षण के बाद बन सकेंगे।
दिव्यांगों की राहत के लिए स्पेशलिस्ट मौजूद

दिव्यांगता को कम करने और दिव्यांगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए दिव्यांग कल्याण विभाग ने कई नई पहल की शुरुआत की है। विभाग शहर में दिव्यांग पुनर्वास केंद्र खोलने जा रहा है। इसके लिये शहर के प्रेम चंद्र प्राथमिक स्कूल में दो कमरों की व्यवस्था हुई है और बीएसए ने दिव्यांग कल्याण विभाग को दो कमरे देने की अनुमति दे दी है। वैसे तो पुनर्वास केंद्र में सारी व्यवस्थाएं मुकम्मल कराने की जिम्मेदारी भारत सरकार की संस्था को दी गई है। लेकिन केंद्र की व्यवस्था दिव्यांग कल्याण विभाग को करनी है। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी वीरपाल ने बताया कि इस केंद्र के खुल जाने से दिव्यांगों को काफी राहत मिलेगी। यहां स्पेशलिस्ट मौजूद होंगे, जो परीक्षण करेंगे।
श्रवण बधित दिव्यांगों का परीक्षण होगा

बहुत से बच्चे ऐसे होते हैं, जो बोल नहीं पाते और बहुत से ऐसे होते हैं जिनका मानसिक विकास नहीं होता। उनकी उम्र तो बढ़ती है पर मानसिक क्षमता नहीं बढ़ती है। ऐसे बच्चों की काउंसलिंग के साथ ही उनमें सुधार लाने का प्रयास इस केंद्र पर किया जाएगा। श्रवण बाधित दिव्यांगों का परीक्षण होगा। हेल्थ के प्रमाण पत्र जो जिले में व्यवस्था न होने के कारण नहीं बन पाते थे, अब यह परीक्षण व्यस्था यही पर होगी। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी वीरपाल ने बताया कि दिव्यांग पुनर्वास केंद्र खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शहर के प्रेमचंद्र प्राथमिक स्कूल में बीएसए ने दो कमरे दे दिए हैं। वह इस केंद्र पर उपकरणों की आपूर्ति के लिए टेंडर आमंत्रित किए गए हैं। जल्दी पुनर्वास केंद्र शुरू कर दिया जाएगा।

Home / Lakhimpur Kheri / दिव्यांगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए नई पहल, खुलेंगे दिव्यांग पुनर्वास केंद्र, मिलेंगी ये सुविधाएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.