scriptशादी में शिरकत करने गई 8 साल की बच्ची के साथ हुआ दुष्कर्म, सुबह खेत के पास मिला शव | eight year old girl raped | Patrika News

शादी में शिरकत करने गई 8 साल की बच्ची के साथ हुआ दुष्कर्म, सुबह खेत के पास मिला शव

locationलखीमपुर खेरीPublished: May 15, 2019 04:29:44 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

शादी समारोह में शामिल होने गई बच्ची के साथ हुआ बलात्कार

rape

शादी में शिरकत करने गई 8 साल की बच्ची के साथ हुआ दिष्कर्म, सुबह खेत के पास मिला शव

लखीमपुर खीरी. कोतवाली सदर की महेवागंज चैकी क्षेत्र में नाबालिग बच्ची से बलात्कार किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक पूनम ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नयापुरवा गांव निवासी परमानन्द की 8 वर्षीय पुत्री राधा अपने पिता के साथ 12 मई की रात पड़ोसी के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए गई थी। देर रात जब राधा को नींद आने लगी, तब उसने अपने पिता से घर जाने के लिए कहा। घर पास में न होने की वजह से परमानन्द ने राधा से अकेले ही घर जाने के लिए कह दिया और खुद विवाह स्थल पर रूक गया।
सुबह मिला शव

करीब 1 बजे परमानन्द जब घर पहुंचा, तो बेटी राधा घर पर मौजूद नहीं थी। जिसके बाद परमानन्द ने विवाह स्थल सहित पूरे गांव में राधा को ढूंढना शुरू किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। सुबह गांव के ही एक व्यक्ति ने खेत के पास बच्ची का शव पडे़ होने की सूचना दी। घटना स्थल पर पहुंचे परमानन्द ने शव की शिनाख्त अपनी पुत्री राधा के रूप में की।
पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

कोतवाली पुलिस ने परमानन्द की तहरीर पर 376क/302 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी थी। अगले दिन की सुबह लगभग साढ़े 7 बजे कोतवाली सदर प्रभारी फतेह सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उक्त मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त रूदल पुत्र शिवपूजन निवासी मजरा सफीपुर थाना कोतवाली सदर पलिया बस अड्डे पर कहीं भागने की फिराक में खड़ा है। बताए गए स्थान पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त के पास से शराब के पव्वा, भांग, गांजा की चिलम आदि बरामद किया है। एसपी ने बताया कि अभियुक्त रूदल शराब व भांग पीने का आदी था। रूदल को डीएनए टेस्ट के लिए ब्लड सैम्पल लेकर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक फतेह सिंह, कांस्टेबिल राजेश सिंह, कांस्टेबिल प्रवीण कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो