scriptअब एसएमएस से होगी किसानों के गन्नों की तौल | farmers grains will be weighed through sms | Patrika News

अब एसएमएस से होगी किसानों के गन्नों की तौल

locationलखीमपुर खेरीPublished: Jan 20, 2019 11:40:58 am

Submitted by:

Karishma Lalwani

गन्ना आयुक्त के आदेशों के चलते गन्ना समिति गोला के पांच क्रय केंद्रों पर पेपरलेस व्यवस्था लागू की जाएगी

farmers

अब एसएमएस से होगी किसानों के गन्नों की तौल

लखीमपुर खीरी. गन्ना किसानों की समस्याओं को सुनने और उसके निवारण के लिए गन्ना समिति गोला में समिति व चीनी मिल प्रबंधन के अधिकारियों, कर्मचारियों के संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें गन्ना अधिकारियों ने तौल लिपिकों को क्रय केंद्रों पर एसएमएस के जरिए किसानों के गन्ने की तौल का प्रशिक्षण दिया। गन्ना आयुक्त के आदेशों के चलते गन्ना समिति गोला के पांच क्रय केंद्रों हंसपुर, नौवाखेडा, कजरी द्वितीय, रामपुर मक्का तथा अमृतापुर के क्रय केंद्रों पर पेपरलेस व्यवस्था लागू की जा रही है। इससे कृषक अपने मोबाइल फोन पर प्राप्त एसएमएस पर्ची दिखाकर तौल करा सकेगे। साथ ही उक्त क्रय केंद्रों पर जारी पर्चियों की सूची भी चस्पा की जाएगी।
पेपरलैस होगी गन्ना तौल व्यवस्था

प्रत्येक सप्ताह पांच-पांच क्रय केंद्र चयनित कर व्यवस्था में शामिल किया जाएगा। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक ने बताया कि इस व्यवस्था को सुचारु करते हुए अगले पेराई सत्र में गन्ना तौल व्यवस्था पूरी तरह से पेपरलेस की जाएगी, जिससे वन व पर्यावरण का संरक्षण होगा। गन्ना समिति के सभागार में आयोजित बैठक में मिल तौल लिपिक, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक गोला ने व्यवस्था की जानकारी के साथ प्रशिक्षण दिया। बैठक में चीनी मिल, गन्ना समिति के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो