लखीमपुर खेरी

आईआईएसएफ कोलकाता में प्रतिभाग करने पहुंचे हैं खीरी के पांच होनहार

कोलकाता में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल आईआईएसएफ में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के पांच छात्र प्रतिभाग करने के लिए कोलकाता पहुंच चुके हैं।

लखीमपुर खेरीNov 06, 2019 / 10:40 am

आकांक्षा सिंह

आईआईएसएफ कोलकाता में प्रतिभाग करने पहुंचे हैं खीरी के पांच होनहार

लखीमपुर-खीरी. कोलकाता में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल आईआईएसएफ में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के पांच छात्र प्रतिभाग करने के लिए कोलकाता पहुंच चुके हैं। यह सभी रिसर्च इन्नोवेशन एंड साइंस एंपावरिंग द नेशन विषय पर अपने विचार रखेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पांच नवंबर को किया जाना है। यह जानकारी मंगलवार दोपहर विद्यालय के प्रधानाचार्य शेष धर द्विवेदी ने दी।


उन्होंने बताया कि पं. दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सीबीएसई के पांच भैया महर्षि शुक्ला, अनिमेष यादव, धु्रव गुप्ता, अर्पित वर्मा व उदित दीक्षित पांचवें इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल आईआईएसएफ कोलकाता में लखीमपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। 5 से 8 नवंबर तक होने वाले इस वृहद आयोजन में देशभर के लगभग 15000 छात्रों के साथ 4 दिन तक देश और दुनिया के वैज्ञानिक भी अपने विचार साझा करेंगे। इसके पहले के चार आयोजन प्रथम दो दिल्ली, तृतीय चेन्नई, चैथा लखनऊ में आयोजित हो चुका है। कोलकाता में आयोजित पांच में कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच नवंबर को करेंगे। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन पूरे समय छात्रों के साथ रहेंगे। इससे पूर्व 2017 में चेन्नई में आयोजित तीसरे फेस्टिवल में भी अपने विद्यालय के पांच भैयाओं ने अपने जिले का प्रतिनिधित्व किया था। इस वर्ष की थीम त्म्ैप्छ प्छक्प्। अर्थात रिसर्च इन्नोवेशन एंड साइंस एंपावरिंग द नेशन है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.