स्कूल के लिए निकलीं चार छात्राएं लापता
सोमवार को स्कूल के लिए निकली चार सहेलियां गायब हैं। लखीमपुर खीरी में एक साथ चार छात्राओं के गायब होने से हड़कंप मचा है.

लखीमपुर खीरी. सोमवार को स्कूल के लिए निकली चार सहेलियां गायब हैं। लखीमपुर खीरी में एक साथ चार छात्राओं के गायब होने से हड़कंप मचा है। छात्राओं की तलाश में एसपी विजय ढुल ने पांच पुलिस टीमे गठित की हैं। इनमें से दो टीमें लखनऊ, दो सीतापुर और एक टीम लखीमपुर खीरी में छात्राओं की सरगर्मी से तलाश कर रही हैं। इसमें से तीन 10वीं और एक इंटर की छात्रा है।
ये भी पढ़ें- 'तांडव' मामलाः अमेजॉन प्राइम की इंडिया हेड पहुंचीं हजरतगंज थाने, बयान कराया दर्ज
सीसीटीवी फुटेज में छात्राएं स्कूली यूनीफार्म से इतर दूसरे कपड़ों में जाती हुई नजर आ रही हैं। सोमवार को ये छात्राएं अपने-अपने घरों से स्कूल जाने के लिए निकली थीं लेकिन स्कूल नहीं पहुंचीं। परिजनों ने तलाश की साथ ही सदर कोतवाली में मामला दर्ज करवाया। छात्राओं की उम्र 15 से 17 साल के बीच है।
ये भी पढ़ें- राम मंदिर निर्माण- नींव के लिए जिस तरह की मिट्टी की थी जरूरत, वह मिलने लगी खोदाई में
अब पाइए अपने शहर ( Lakhimpur Kheri News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज