scriptसेल्फी लेने के दौरान चार युवकों की नदी में डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम | four people died due to drawn in river lakhimpur kheri | Patrika News

सेल्फी लेने के दौरान चार युवकों की नदी में डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम

locationलखीमपुर खेरीPublished: Jun 18, 2018 11:13:50 am

रविवार की शाम खीरी थाना क्षेत्र के कुछ युवक ईद की छुट्टी में मनोरंजन करने के लिए शारदा नगर स्थित बैराज पर घूमने गए थे।

lakhimpur

सेल्फी लेने के दौरान चार युवकों की नदी में डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम

लखीमपुर खीरी. रविवार की शाम खीरी थाना क्षेत्र के कुछ युवक ईद की छुट्टी में मनोरंजन करने के लिए शारदा नगर स्थित बैराज पर घूमने गए थे। इसी दौरान उनमें से चार युवक एक नाव पर सवार होकर शारदा नहर के पानी में उतर गए और सेल्फी लेने लगे। इसी के दौरान नाव पलट गई। इस घटना में दो युवक को स्थानीय लोगों ने नहर से निकाल लिया। वहीं दो अन्य लापता हो गए। मामले की जानकारी पर धौरहरा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। मामला संज्ञान में आने पर एसपी खीरी खुद मौके पर पहुंच गए और किशोरों की तलाश के लिए गोताखोरों की एक टीम लगा दी। अंधेरा होने तक गोताखोर किशोरों को ढूंढते रहे। खबर लिखे जाने तक लापता युवकों का पता नहीं चल सका था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खीरी थाना क्षेत्र के कस्बे खीरी टाउन से कुछ युवक ईद की छुट्टी का लुफ्त उठाने शारदा नगर स्थित बैराज पर गए थे। शाम करीब 6 बजे चार युवक जुनेद (17) पुत्र चुन्ना, समीर (18) पुत्र साबिर, शादाब (14) पुत्र जब्बार व एक अन्य नाव में सवार होकर शारदा नहर में उतरे।इसी दौरान सभी मोबाइल से सेल्फी लेने लगे। तभी अचानक नाव नियंत्रित हो गई और चारों ही पानी में डूबने लगे। इसी दौरान क्षेत्रीय लोगों ने शादाब व एक अन्य को नहर से बाहर निकाल लिया। वहीं जुनेद और समीर गहरे पानी में लापता हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत कोतवाली पुलिस को दी। इसके बाद धौरहरा कोतवाली पुलिस मोके पर पहुंची। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी खीरी रामलाल वर्मा भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने तत्काल गोताखोरों की टीम बुलाई और नहर में लापता किशोर की तलाश शुरु हो गई। कई घंटे की तलाश के बाद भी लापता दोनों किशोर का कोई पता नहीं लगा था। खबर लिखे जाने तक एसपी खीरी पुलिस बल के साथ मौके पर ही मौजूद थे। वहीं अंधेरे के कारण गोताखोर अपने प्रयास में सफल नहीं हो पा रहे थे। घटना की जानकारी जैसे ही किशोरों के परिवार को हुई। वह सभी जिला अस्पताल पहुंच गए। परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं घटना की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भी एकत्रित हो गए। खबर लिखे जाने तक जहां लापता युवकों की तलाश में गोताखोरों के हाथ खाली थे। वहीं जिला अस्पताल पहुंचे शादाब को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देख लखनऊ रेफर कर दिया गया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो