प्रभात गुप्ता हत्याकांड: 3 बार फैसला सुरक्षित, क्या इस बार होगा केंद्रीय मंत्री टेनी के भविष्य का फैसला?
लखीमपुर खेरीPublished: May 19, 2023 03:24:04 pm
Ajay Mishra Teni: हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में लखीमपुर खीरी के छात्र नेता प्रभात गुप्ता हत्याकांड की सुनवाई पूरी हो गई है। इस मामले में फैसले को सुरक्षित रखा है.।अब कोर्ट 19 मई को अपना फैसला सुनाएगी।


प्रभात गुप्ता हत्याकांड में कोर्ट आज फैसला सुुनाएगी।
Ajay Mishra Teni: लखीमपुर में 23 साल पहले हुए प्रभात गुप्ता हत्याकांड में आज फैसला आ सकता है। केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी मुख्य आरोपी हैं। 2004 में यह मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में पहुंचा। तब से अब तक लखनऊ बेंच ने हत्याकांड में 3 बार फैसला सुरक्षित रखा, लेकिन फैसला नहीं आ पाया। आज जस्टिस AR मसूदी और OP शुक्ला की बेंच केस पर फैसला सुना सकती है।