scriptत्योहारी सीजन में रेलवे ने किया कई ट्रेनों को चलाने का ऐलान | Indian Railways Special Trains Festival Season | Patrika News

त्योहारी सीजन में रेलवे ने किया कई ट्रेनों को चलाने का ऐलान

locationलखीमपुर खेरीPublished: Sep 13, 2021 07:03:27 am

Submitted by:

Karishma Lalwani

Indian Railways Special Trains Festival Season-कोरोना (Covid-19) के मामलों में गिरावट देखने के बाद भारतीय रेल यातायात सामान्य करने में जुटा है। कोरोना काल के दौरान बंद की गईं ज्यादातर ट्रेनें पटरी पर लौट आई हैं। यहां तक कि लोकल ट्रेनों का परिचालन भी सामान्य कर दिया गया है।

Indian Railways Special Trains Festival Season

Indian Railways Special Trains Festival Season

लखीमपुर खीरी. Indian Railways Special Trains Festival Season. उत्तर प्रदेश रेलवे (Indian Railways) एक बार फिर त्योहारी सीजन में स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रहा है। कोरोना (Covid-19) के मामलों में गिरावट देखने के बाद भारतीय रेल यातायात सामान्य करने में जुटा है। कोरोना काल के दौरान बंद की गईं ज्यादातर ट्रेनें पटरी पर लौट आई हैं। यहां तक कि लोकल ट्रेनों का परिचालन भी सामान्य कर दिया गया है। फेस्टिवल सीजन भी शुरू हो चुका है। ऐसे में रेलवे कई जोड़ी ट्रेनों का संचालन शुरू कर रहा है जो अगले वर्ष मार्च तक चलेगी। त्योहार के दिनों में लोगों को घर जाने में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए उत्तर रेलवे ने कई त्योहार विशेष ट्रेनें अगले सप्ताह से चलाने की घोषणा की है। अधिकांश ट्रेनें पूर्व दिशा की हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि दिवाली, दशहरा व छठ में पूर्व दिशा की ट्रेनों में ज्यादा भीड़ होती है। इसे ध्यान में रखकर त्योहार विशेष ट्रेनें घोषित की गई हैं।
विशेष त्योहार ट्रेनें

दानापुर-आनंद विहार एक्सप्रेस, दरभंगा-जालंधर सिटी एक्सप्रेस, गया-नई दिल्ली एक्सप्रेस, सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस, दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस, सहरसा-आनंद विहार एक्सप्रेस, पटना-जम्मूतवी एक्सप्रेस और पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस। इसके अलावा उत्तर रेलवे ने त्योहारी सीजन के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कई नई ट्रेनों का परिचालन शुरू करने के साथ कुछ ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी भी बढ़ा रहा है। फिलहाल पांच जोड़ी ट्रेन की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई जा रही है। इनमें बांद्रा टर्मिनस जम्मू तवी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनल हरिद्वार सुपरफास्ट फेस्टिवल एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो