लखीमपुर खेरी

सांसद ने की महिलाओं की तारीफ, कहा देश की अर्थव्यवस्था में दे रहीं बेहतरीन योगदान

खीरी सांसद ने कहा आज महिलाएं हर क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही हैं। वे देश की अर्थव्यवस्था में बेहतरीन योदगान दे रही हैं

लखीमपुर खेरीFeb 14, 2020 / 09:38 am

Karishma Lalwani

सांसद ने की महिलाओं की तारीफ, कहा देश की अर्थव्यवस्था में दे रहीं बेहतरीन योगदान

लखीमपुर खीरी. गुरुवार को राजकीय इण्टर कालेज के मैदान में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत प्रेरणा दिवस का भव्य आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी रहे खीरी सांसज अजय मिश्र टेनी ने महिला सशक्तिकरण की बात की। उन्होंने कहा कि एनआरएलएम से जुड़ी महिलाओं ने जनपद का नाम रोशन किया है। आज महिलाएं हर क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही हैं। वे देश की अर्थव्यवस्था में बेहतरीन योदगान दे रही हैं।
कार्यक्रम का संचालन पीडी डीआरडीए आरके चैधरी एवं कार्यक्रम का सह संचालन जिला मिशन प्रबन्धक प्रदीप कुमार गौतम ने किया। इसमे एनआरएलएम के अंतर्गत गठित महिला समूह, संगठन, कैडर के अच्छे कार्यों का प्रस्तुतीकरण करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया गया। प्रेरणा कार्यक्रम में समूह के प्रतिनिधियों को अन्य विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया व महिला सशक्तीकरण विभिन्न प्रयासोंध्प्रगति से अवगत कराया गया।
उपायुक्त अरविंद कुमार ने बताया कि जनपद से लगभग 500 स्वयं सहायता समूह/संगठनों के प्रतिनिधियों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया गया है, जिसमें जनपद लखीमपुर खीरी के समस्त इनटेसिव विकास खण्डों के एनआरएलएम से सम्बन्धित प्रतिनिधि प्रतिभाग कर रहे है। प्रेरणा दिवस के दौरान एसएचजी और कम्यूनिटी कैडर द्वारा ग्राम स्तर पर किये गये प्रयासों से उपस्थित प्रतिभागियों को जागरूक किया गया। आयोजित कार्यक्रम में कुल 640 स्वयं सहायता समूहों को रिवाल्विंग फंड के रूप में 96 लाख रुपये, सीआईएसएफ के अंतर्गत 780 स्वयं सहायता समूहों को 8 करोड़ 85 लाख रुपये, बीआरएफ के तहत 60 ग्राम संगठनों को 47 लाख 94 हजार 500 रुपये, 46 ग्राम संगठन को ग्राम संगठन स्टार्टअप के तहत रूपया 34 लाख 50 हजार रुपये, एसएचजी स्टार्टअप के अंतर्गत कुल 96 समूहों को 2 लाख 41 हजार 366 रुपये, लिवली हुड फंड के अंतर्गत 22 समूहों को 44 लाख और प्रेरणा टूल बैक के अन्र्तगत 12 ग्राम संगठनों को 24 लाख की धनराशि सहित कुल 11 करोड़ 6 लाख 85 हजार 866 रूपया का वितरण सांसद द्वारा किया गया।
ये भी पढ़ें: अब त्योहार पर नहीं होगी ट्रेनों में लंबी वेटिंग, रेलवे ने निकाली होली स्पेशल ट्रेनें, अगर नहीं मिली कंफर्म बुकिंग तो इनमें कर लें टिकट

Home / Lakhimpur Kheri / सांसद ने की महिलाओं की तारीफ, कहा देश की अर्थव्यवस्था में दे रहीं बेहतरीन योगदान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.