script21 जून को अपने घरों में ही मनाएं छठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: डीएम | lakhimpur DM urgest to celebrate international yoga day at home | Patrika News

21 जून को अपने घरों में ही मनाएं छठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: डीएम

locationलखीमपुर खेरीPublished: Jun 19, 2020 11:37:53 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

– आयोजित प्रतियोगिताओं में करें प्रतिभाग, जीतें पुरस्कार

Career in yoga in abroad

International Yoga Day

लखीमपुर खीरी. जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 21 जून के दिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही व्यापक स्तर पर मनाया जाता रहा है। परंतु वर्तमान परिस्थितियों में कोविड-19 महामारी के चलते प्रधानमंत्री के YOGA @ HOME की थीम पर सोशल मीडिया सहित अन्य संचार माध्यमों से मनाया जायेगा। डीएम ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग 21 जून 2020 को प्रातः 07 बजे से 07.45 तक अपने घर में ही योगाभ्यास करे। वही इस बार अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस पर दो प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है। आयुष मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से ‘‘वीडियो ब्लाॅगिंग प्रतियोगिता’’ में ‘‘रुमेरा जीवन मेरा योग’’ के अन्र्तगत योग करते हुए अपना वीडियों सोशल साइट जैसे फेसबुक, ट्यूटर, इन्टाग्राम पर अपलोड करते हुए आयुष मंत्रालय के पेज को टेग करे। इस प्रतियोगिता में कोई भी व्यक्ति प्रतिभाग कर सकता है एवं वीडियों चयनित होने पर उसे पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होनें बताया कि प्रथम पुरस्कार एक लाख, द्वितीय पुरस्कार पचास हजार, तृतीय पुरस्कार पच्चीस हजार निर्धारित है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो