scriptलखीमपुर खीरी सीएमओ अरुणेंद्र त्रिपाठी ने नशे में की थी पत्रकारों से बदसलूखी, अब हुई पद से छुट्टी | Lakhimpur Kheri CMO Arunendra Tripathi removed from post by yogi govt | Patrika News

लखीमपुर खीरी सीएमओ अरुणेंद्र त्रिपाठी ने नशे में की थी पत्रकारों से बदसलूखी, अब हुई पद से छुट्टी

locationलखीमपुर खेरीPublished: Nov 12, 2022 12:54:30 am

Submitted by:

Harsh Pandey

सीएमओ डॉ अरुणेंद्र त्रिपाठी को उनके पद से हटा दिया गया है। उन पर शराब के नशे में धुत होकर हंगामा करने और पत्रकारों से बदसलूखी करने का आरोप है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद योगी सरकार ने कार्रवाई करते हुए उन्हें सीएमओ से हटाकर दूसरे विभाग की जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

cmo_lakhimpur_kheri.jpg

सीएमओ अरुणेंद्र त्रिपाठी ने पत्रकारों को दी थी गाली

सीएमओ डॉ अरुणेंद्र त्रिपाठी को उनके पद से हटा दिया गया है। उन पर शराब के नशे में धुत होकर हंगामा करने और पत्रकारों से बदसलूखी करने का आरोप है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद योगी सरकार ने कार्रवाई करते हुए उन्हें सीएमओ से हटाकर दूसरे विभाग की जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
डॉ संतोष गुप्ता को उनकी जगह लखीमपुर खीरी का सीएमओ बनाया गया है। डॉ गुप्ता अभी स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त निदेशक पद पर तैनात है। उन्हें तत्काल कार्यभार संभालने का निर्देश दिया गया है। डॉ त्रिपाठी को प्रशासनिक आधार पर सीएमओ पद से हटाकर महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के कार्यालय से संबद्ध कर दिया है। उन्हें तुरंत महानिदेशालय आकर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है।
क्या किया डॉ त्रिपाठी ने जिस पर मचा बवाल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें लखीमपुर खीरी जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) अरुणेंद्र त्रिपाठी शराब के नशे में पत्रकारों के साथ कथित तौर पर गाली-गलौज और बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो बुधवार का है जब सीएमओ अरुणेंद्र त्रिपाठी एक दुर्घटना में घायल हुए प्रवीण कुमार नाम के एक जिला अधिकारी से मिलने तुलसी अस्पताल गए थे। अस्पताल से बाहर आते समय कुछ पत्रकारों ने सीएमओ से कुछ सवाल किए। हालांकि, सीएमओ त्रिपाठी नाराज हो गए, उन्होंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया और एक पत्रकार से कैमरा छीनने की कोशिश की।
वायरल वीडियो उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, “आप पैसे इकट्ठा करने आते हैं, जब ऐसा नहीं होता है, तो आप नाटक करते हैं”। इससे इलाके में बवाल हो गया जिसके बाद सीएमओ का ड्राइवर किसी तरह उसे अपनी कार में बिठाकर वहां से चला गया।
https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%B6%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AC?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
सपा ने सीएमओ के बहाने योगी सरकार पर साधा निशाना
उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) ने सीएमओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। सपा ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा, ”योगी जी के सीएमओ नशे में!’ लखीमपुर खीरी में सीएमओ नशे की हालत में जिला अस्पताल पहुंचे, पत्रकारों से बदसलूकी की, उनका मोबाइल छीन कर फेंक दिया। बहुत शर्मनाक! ऐसे अधिकारी स्वास्थ्य विभाग पर कलंक हैं। सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।”
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो