script

घायल अधिवक्तों को दिया जाये 50 लाख मुआवजा

locationलखीमपुर खेरीPublished: Nov 09, 2019 09:12:20 am

दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं के साथ की गई मारपीट एवं गोलीबारी के संबंध बार एसोसिएशन मोहम्मदी के अध्यक्ष प्रद्युम्न मिश्रा के अध्यक्षता में बार एसोसिएशन मोहम्मदी की एक बैठक का आयोजन किया गया।

घायल अधिवक्तों को दिया जाये 50 लाख मुआवजा

घायल अधिवक्तों को दिया जाये 50 लाख मुआवजा

लखीमपुर-खीरी. दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं के साथ की गई मारपीट एवं गोलीबारी के संबंध बार एसोसिएशन मोहम्मदी के अध्यक्ष प्रद्युम्न मिश्रा के अध्यक्षता में बार एसोसिएशन मोहम्मदी की एक बैठक का आयोजन किया गया। तत्पश्चात बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर न्यायिक कार्य से विरत रहकर देश के गृहमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी मोहम्मदी को सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई है कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली में गंभीर रूप से घायल अधिवक्ताओं को 50 लाख एवं अन्य घायल अधिवक्ताओं को 25 लाख रुपए मुआवजा दिलाया जाय। हमलावर पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी शीघ्र कराई जाय और अधिवक्ताओं पर दर्ज प्राथमिकी रद्द की जाय। पूरे देश में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाय। पुलिसकर्मियों को न्यायालय में असलहे ले जाने से रोका जाय। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रद्युम्न मिश्रा, महामंत्री अनुज सिंह, कोषाध्यक्ष मोहम्मद हाशिम, संयुक्त मंत्री रमाकांत द्विवेदी, शोभित दीक्षित, श्याम सिंह यादव, मकरंद यादव, अन्नू दीक्षित, सुधीर, अवनीश मिश्रा, सुखविंदर सिंह, दिलीप शुक्ला, राजीव बाजपाई, शिव कुमार सिंह, विजय गुप्ता, आदित्य प्रकाश सिंह, लवदीप शर्मा, राजेश सिंह, शेष कुमार मिश्रा, विजय गुप्ता, गोविंद खरे, गिरिराज राठौर, मुकेश, राजेंद्र मिश्रा, पुनीत दीक्षित, प्रशांत सिंह, अवनीश राठौर, अशोक वर्मा, रंजीत सिंह, मनोज सिंह, कुलदीप सिंह, आशुतोष गुप्ता, आशुतोष द्विवेदी, कमलेश सिंह, जितेंद्र, आलोक मिश्रा आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

वकीलों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध
निघासन तहसील के वकील बार काउंसिल के आवाहन पर काली पट्टी बांधकर विरोध करते हुए नारेबाजी की तथा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। कानपुर, तीस हजारी कोर्ट, वकीलों पर आए दिन हमला व हत्या की घटनाओ को लेकर सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। वकीलों ने तहसील कैंपस में जमकर नारेबाजी की। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता को सौंपा। मांग की कि घायल वकीलों को बीस लाख रुपये देने के साथ परिवार को सुरक्षा दी जाय। साथ में वकीलों की सुरक्षा के लिये अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू किया जाय। उत्तर प्रदेश में वकीलों पर हो रहे हमला व हत्या पर रोक लगाने के लिये प्रदेश सरकार को उचित कदम उठाने की मांग की। इस दौरान उपाध्यक्ष अम्बरीष श्रीवास्तव, मंत्री रवि गुप्ता, महताब खां, रजीउल्ला, टीएल यादव, ब्रह्मप्रकाश, विवेक श्रीवास्तव, विनीत श्रीवास्तव, मो अमीन, नवदीप सिंह, सोनेलाल, रमेश शर्मा, जितेंद्र सिंह, लतीफ, जगमोहन लाल यादव, रमेश, राजू गिरि, सर्वेश, चंदप्रकाश, महेश पाण्डे, शकील, उपेंद्र, हरिनंदन लाल यादव, राकेश वैश्य व राहुल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो