लखीमपुर खेरी

एक ही चिता पर एक साथ युवा पति-पत्नी का अंतिम संस्कार, वजह जानेंगे तो कहेंगे क्या प्यार है

पुलिस को बगैर सूचना दिए एक ही चिता पर पति-पत्नी का किया अंतिम संस्कार

लखीमपुर खेरीOct 14, 2020 / 10:33 am

Mahendra Pratap

एक ही चिता पर एक साथ युवा पति-पत्नी का अंतिम संस्कार, वजह जानेंगे तो कहेंगे क्या प्यार है

लखीमपुर-खीरी. एक अद्भुत घटना है। जब पति की मौत की सूचना मिली तो पत्नी ने भी अपनी इहलीला समाप्त कर ली। फिर क्या था उनका प्रेम देख परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार एक साथ एक ही चिता पर कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के सिसोना गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मायके में पत्नी ने भी आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
कोतवाली सदर क्षेत्र के गांव सिसौना निवासी सुशील कुमार के पुत्र अखिलेश की शादी अप्रैल माह में जिला सीतापुर के थाना हरगांव के गांव अभीरी से हुई थी। करीब एक सप्ताह पूर्व पत्नी अर्चना देवी अपने मायके चली गई थी। ग्रामीणों के मुताबिक, अखिलेश आज मंगलवार को अपनी पत्नी को विदा करने अपनी ससुराल जाना चाहता था।, बीती रात करीब दस बजे उसने मोबाइल पर पत्नी से बात की, उसके थोड़ी देर बाद कमरे में दुपट्टे से पंखे में लटक कर अपनी जान दे दी। जब घर वालों को अखिलेश के आत्महत्या कर लेने की जानकारी हुई तो घर में कोहराम मच गया। सूचना उसकी पत्नी को दी गई, तो वहां भी कोहराम मच गया। मौका पाकर मायके में ही पत्नी ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह पत्नी अर्चना का भी शव लखीमपुर कोतवाली सदर के गांव सिसौना लाया गया और पुलिस को बगैर सूचना दिए एक ही चिता पर पति-पत्नी का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

Home / Lakhimpur Kheri / एक ही चिता पर एक साथ युवा पति-पत्नी का अंतिम संस्कार, वजह जानेंगे तो कहेंगे क्या प्यार है

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.