लखीमपुर खेरी

पलिया क्षेत्र में 12 कोरोना वायरस पाजिटिव मिले, डर के कांपे लोग

पलिया नगर में सोमवार को कोरोना बम फूटा। नगर व तहसील क्षेत्र में सोमवार को कुल 12 कोरोना पाॅजीटिव मरीज निकले हैं।

लखीमपुर खेरीAug 18, 2020 / 04:13 pm

Mahendra Pratap

पलिया क्षेत्र में 12 कोरोना वायरस पाजिटिव मिले, डर के कांपे लोग

लखीमपुर-खीरी. पलिया नगर में सोमवार को कोरोना बम फूटा। नगर व तहसील क्षेत्र में सोमवार को कुल 12 कोरोना पाॅजीटिव मरीज निकले हैं। जिससे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी कोरोना पीड़ितों के संपर्क में आए लोगों की लिस्टिंग तैयार कर रही है। ज्यादातर पाॅजीटिव निकले लोग नगर के मोहल्लों से हैं जबकि तीन मरीज गांव के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताए जा रहे हैं।
सोमवार को नगर व तहसील क्षेत्र में कोरोना पाॅजीटिव 12 मरीज निकले हैं। जिनमें पलिया नगर में नौ तथा आसपास के इलाके में तीन कोरोना पाॅजीटिव निकले हैं। 13 अगस्त को इन सभी की जांच हुई थी जिसके बाद रिपोर्ट 17 अगस्त को आई है। जिसमें सभी पाॅजीटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग पलिया की टीम सभी कोरोना पीड़ित के संपर्क में आए लोगों की लिस्टिंग कर रही है। कोरोना पीड़ितों में मोहल्ला बाजार व मोहल्ला पठान से चार लोग, माहीगिरान व टेहरा शहरी तथा हायडिल कालोनी के निकट एक-एक, किसान प्रथम से दो कोरोना पाॅजीटिव मिले हैं। बाकी नौगवां के गंगापुरवा, लोकनपुरवा तथा सरखना निवासी एक-एक व्यक्ति कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग सभी के संपर्क में आए लोगों की लिस्टिंग कर उनकी जांच कराने की तैयारी कर रही है।

Home / Lakhimpur Kheri / पलिया क्षेत्र में 12 कोरोना वायरस पाजिटिव मिले, डर के कांपे लोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.