लखीमपुर खेरी

किसानों के अंतिम अरदास के लिए प्रियंका गांधी खीरी रवाना, चप्पे-चप्पे पर पीएसी और पैरामिलिट्री तैनात

Lakhimpur Kheri Violence Antim Ardas Program UP Police on Alert- खीरी जिले में मारे गए किसानों की अंतिम अरदास (Antim Ardas) का आयोजन मंगलवार को किया जाना है। किसान मोर्चे के इस आह्वान के तहत खास तौर से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई हिस्सों में गुरुद्वारों में किसान इकट्ठे होकर अंतिम अरदास कर मारे गए किसानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करेंगे।

लखीमपुर खेरीOct 12, 2021 / 10:33 am

Karishma Lalwani

Lakhimpur Kheri Violence Antim Ardas Program UP Police on Alert

लखीमपुर खीरी. Lakhimpur Kheri Violence Antim Ardas Program UP Police on Alert. खीरी जिले में मारे गए किसानों की अंतिम अरदास (Antim Ardas) का आयोजन मंगलवार को किया जाना है। किसान मोर्चे के इस आह्वान के तहत खास तौर से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई हिस्सों में गुरुद्वारों में किसान इकट्ठे होकर अंतिम अरदास कर मारे गए किसानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करेंगे। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी इस अरदास में शामिल होंगी। वह मंगलवार को लखीमपुर के लिए रवाना हो चुकी हैं। कार्यक्रम खीरी के तिकुनिया में आयोजित होगा। किसान नेता राकेत टिकैत समेत अन्य कुछ नेता भी लखीमपुर और यूपी के में पहुंचने की आशंका है। इस आयोजन को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। जिलों में पर्याप्त पुलिस फोर्स लगाया गया है। साथ ही पीएसी, पैरामिलेट्री, आरएपफ व एसएसबी को भी शहर से लेकर तिकुनिया तक मुस्तैद किया गया है। ड्रोन कैमरों से निगरानी रहेगी।
बड़ी संख्या में लगाए गए अफसर

तिकुनिया कांड में मारे गए किसानों लवप्रीत सिंह निवासी पलिया, नछत्तर सिंह निवासी धौरहरा, दलजीत सिंह व गुरविंदर सिंह निवासी बहराइच के लिए अंतिम अरदास होनी है। इसके अलावा खीरी कांड में मारे गए पत्रकार रमन कश्यप के लिए भी प्रार्थना सभा होगी। अंतिम अरदास का कार्यक्रम तिकुनिया में रखा गया है। जिसमें भारी संख्या में किसानों के जुटने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
13 जिलों में 20 आईपीएस अफसरों की तैनाती

विभाग ने सीनियर 20 अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए कम से कम एक जिला कवर करने और वहां कैंप करने को कहा गया है। इनमें लखनऊ जोन के एडीजी एसएन साबत और आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह को लखीमपुर खीरी में कैम्प की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मेरठ जोन के एडीजी राजीव सब्बरवाल मेरठ में ही कैंप करेंगे। जबकि बरेली जोन के एडीजी अविनाश चंद्र बरेली में ही कैंप करेंगे। गोरखपुर जोन के एडीजी अखिल कुमार, देवीपाटन परिक्षेत्र के आईजी राकेश सिंह और 8वीं वाहिनी पीएसी बरेली के उप सेनानायक आशुतोष शुक्ला बहराइच में कैंप करेंगे। बरेली रेंज के आईजी रमित शर्मा यूपी 112 में एसपी अजय कुमार शर्मा और अपर पुलिस अधीक्षक डीजीपी मुख्यालय अनिल कुमार झा पीलीभीत में कैंप करेंगे।
आईजी ईओडब्ल्यू हीरालाल को मुजफ्फरनगर डीआईजी विजिलेंस एलआर कुमार को अमरोहा की जिम्मेदारी दी गई है। मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण कुमार गाजियाबाद में, आईजी रेलवे सत्येंद्र कुमार सिंह शामली में कैंप करेंगे। डीआईजी महिला पावर लाइन रविशंकर छवि और 27 वी वाहिनी पीएसी सीतापुर में तैनात राम सुरेश को शाहजहांपुर भेजा गया है। डीआईजी मुरादाबाद शलभ माथुर मुरादाबाद में ही कैंप करेंगे। डीआईजी राम लाल वर्मा पीएसी कानपुर और 38 वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ में तैनात उप सेनानायक हरेंद्र कुमार बिजनौर में कैंप करेंगे। वहीं आजमगढ़ में 20 वीं वाहिनी पीएसी में तैनात उप सेनानायक अरुण कुमार दीक्षित को रामपुर में कैंप करेंगे।
ये भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द, 20 आईपीएस अफसरों को सौंपी 13 जिलों की जिम्मेदारी

ये भी पढ़ें: फ्लाइट में बैठने के बाद टिकट कैंसिल की मिली जानकारी, उपभोक्ता फोरम ने इंडिगो एयरलाइंस पर लगाया 85.5 लाख का जुर्माना

Hindi News / Lakhimpur Kheri / किसानों के अंतिम अरदास के लिए प्रियंका गांधी खीरी रवाना, चप्पे-चप्पे पर पीएसी और पैरामिलिट्री तैनात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.