scriptलेखपाल संघ का धरना प्रदर्शन जारी, बैरंग लौटे सभी फरियादी | Lekhpal Sangh protest continues | Patrika News

लेखपाल संघ का धरना प्रदर्शन जारी, बैरंग लौटे सभी फरियादी

locationलखीमपुर खेरीPublished: Dec 12, 2019 12:49:52 pm

Submitted by:

Neeraj Patel

तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन के दूसरे दिन तहसील लेखपाल संघ ने अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया।

लेखपाल संघ का धरना प्रदर्शन जारी, बैरंग लौटे सभी फरियादी

लेखपाल संघ का धरना प्रदर्शन जारी, बैरंग लौटे सभी फरियादी

लखीमपुर-खीरी. तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन के दूसरे दिन तहसील लेखपाल संघ ने अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया। विभिन्न कामों से तहसील पहुंचे किसान बैरंग वापस हुए। तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देशानुसार तहसील के समस्त लेखपाल अपनी नौ सूत्रीय मांगों के लेकर कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैंठ गए।

मानदेय दिलाए जाने पर उठाई आवाज

पूरे दिन चले धरना प्रदर्शन में तहसील के सभी लेखपालों ने वेतन उच्चीकरण, एसीपी विसंगति, पदनाम बदलने, भत्तों में वृद्धि, मोटरसाइकिल भत्ता, ई-डिस्ट्रिक्ट योजना के अन्तर्गत प्रति आवेदन पांच रुपये, पेंशन विसंगति व राजस्व उपनिरीक्षक सेवा नियमावली 2018 पर व पीएम किसान का मानदेय दिलाए जाने पर अपनी आवाज उठाई है। विभिन्न कार्यों से तहसील आये किसानों को बैंरग वापस होना पड़ा।

लेखपाल संघ के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद ने बताया कि गुरुवार तक तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने के बाद तेरह दिसम्बर से छब्बीस दिसम्बर तक धरना प्रदर्शन जिला मुख्यालय स्थित विलोबी मेमोरियल हॉल पर दिया जाएगा और 27 दिसम्बर को विधानसभा का घेराव करेंगे।

ये लोग रहे मौजूद

इस दौरान लेखपाल संघ के मंत्री अजय कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहित वर्मा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सोनू मौर्या, उपमंत्री ज्योति प्रकाश वर्मा, कोषाध्यक्ष विश्वजीत वर्मा, ऑडीटर शिवम गुप्ता, महेश श्रीवास्तव, सलिल वर्मा, सुरेंद्र वर्मा, अनुज कश्यप, राहुल दीक्षित, सतीश वर्मा, रमाकांत, हरिकिशोर, लावण्य कुमार, श्याम किशोर, रामजीवन, कोमल, अंशुल, रोली, अम्बालिका, अंशुल वैश्य सहित अन्य लेखपाल मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो