scriptखेत में काम कर रहे थे किसान, पीछे से बाघ ने किया हमला, ऐसी हो गई हालत | leopard attack on farmers working in field | Patrika News

खेत में काम कर रहे थे किसान, पीछे से बाघ ने किया हमला, ऐसी हो गई हालत

locationलखीमपुर खेरीPublished: Jun 29, 2020 09:04:11 am

Submitted by:

Karishma Lalwani

बाघ के हमले से घायल जिले पर भर्ती ग्रामीण के पास पहुंचे विधायक रोमी साहनी ने परिजनों से मुलाकात किया। उन्होंने घायल का हालचाल लिया और तुरंत सहायता के रूप में उसे 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी

खेत में काम कर रहे थे किसान, पीछे से बाघ ने किया हमला, ऐसी हो गई हालत

खेत में काम कर रहे थे किसान, पीछे से बाघ ने किया हमला, ऐसी हो गई हालत

लखीमपुर खीरी. बाघ के हमले से घायल जिले पर भर्ती ग्रामीण के पास पहुंचे विधायक रोमी साहनी ने परिजनों से मुलाकात किया। उन्होंने घायल का हालचाल लिया और तुरंत सहायता के रूप में उसे 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी। विधायक ने पीड़ित के परिजनों से आगे भी किसी प्रकार की समस्या होने पर उन्हें फोन करने की बात कही जिससे वह उनकी मदद कर सकें।
बता दें कि पलिया विधानसभा के ब्लॉक बांकेगंज के गांव छेदीपुर निवासी हरिओम खेत में काम कर रहा था। इसी बीच खेत में छिपकर बैठे बाघ में उस पर हमला करते हुए उसे बुरी तरह घायल कर दिया था। बाघ के हमले में दो ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गए थे जिनका लखनऊ के केजीएमसी में इलाज चल रहा है जबकि एक घायल का लखीमपुर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। शनिवार को लखनऊ केजीएमसी हॉस्पिटल में पहुंचे विधायक ने घायलों को 30 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी थी। रविवार को बाघ के हमले में घायल तीसरे हरिओम नामक ग्रामीण के परिजनों ने विधायक रोमी साहनी को फोन कर सहायता की दरकार लगाई। पीड़ित के फोन के बाद विधायक रोमी साहनी जिला अस्पताल में जा पहुंचे और घायल का हाल चाल लेते हुए उसके परिजनों को 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी। घायल की पत्नी मीना देवी ने विधायक रोमी साहनी का आभार जताया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो