प्रभात गुप्ता हत्याकांड: 23 साल पहले मर्डर, अब फैसले की बारी, केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ हैं आरोपी
लखीमपुर खेरीPublished: May 19, 2023 08:23:13 am
Ajay Mishra Teni: लखीमपुर खीरी के छात्र नेता प्रभात गुप्ता हत्याकांड की सुनवाई पूरी हो गई है।बीते 21 फरवरी को न्यायमूर्ति एआर मसूदी और न्यायमूर्ति ओमप्रकाश शुक्ल की खंडपीठ ने अपील पर फैसला सुरक्षित कर लिया था।
Ajay Mishra Teni: प्रभात गुप्ता हत्याकांड मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र उर्फ टेनी को बरी करने के खिलाफ राज्य सरकार की अपील पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में आज यानी शुक्रवार को फैसला सुनाया जाएगा।