शक्की पति ने पत्नी की हत्या कर खुद भी कर ली आत्महत्या
तिकुनिया कोतवाली क्षेत्र की बेलरायां चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एक शक्ति पति ने रविवार सुबह अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी, बाद में खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
Published: 04 Feb 2020, 04:18 PM IST
लखीमपुर खीरी. तिकुनिया कोतवाली क्षेत्र की बेलरायां चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एक शक्ति पति ने रविवार सुबह अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी, बाद में खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तिकुनिया कोतवाली क्षेत्र की चौकी बेलराया के गांव हरबक्श पुरवा निवासी राजकुमार (30) ने अपनी पत्नी कामिनी (28) का रविवार की सुबह गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। जिसके बाद राजकुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में ले लिया है मामले में राजकुमार के पिता ने बताया कि राजकुमार अपनी पत्नी पर अवैध संबंधों का शक करता था जिसे लेकर दोनों के बीच आए रोज मारपीट होती थी। रविवार की सुबह भी कुछ ऐसा ही हुआ जिसके बाद राजकुमार ने गला दबाकर अपनी पत्नी कामिनी को मार डाला और खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
अब पाइए अपने शहर ( Lakhimpur Kheri News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज