scriptडीएम ने दिए सख्त आदेश, शिकायतों का शीघ्र व निष्पक्ष रूप से निस्तारण करें अधिकारी | Officers should redress grievances quickly and fairly | Patrika News

डीएम ने दिए सख्त आदेश, शिकायतों का शीघ्र व निष्पक्ष रूप से निस्तारण करें अधिकारी

locationलखीमपुर खेरीPublished: Feb 05, 2020 03:34:56 pm

Submitted by:

Neeraj Patel

जिले की तहसील मितौली में डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

डीएम ने दिए सख्त आदेश, शिकायतों का शीघ्र व निष्पक्ष रूप से निस्तारण करें अधिकारी

लखीमपुुर खीरी. तहसील परिसर मितौली में संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अरविंद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक खीरी पूनम, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रविंद्र शर्मा, उप जिलाधिकारी मितौली दिग्विजय सिंह, तहसीलदार मितौली अवधेश कुमार, डीसी मनरेगा राजनाथ भगत मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 30, पुलिस विभाग से संबंधित नौ, विकास विभाग से संबंधित नौ, बिजली विभाग की तीन, आपूर्ति विभाग की एक, कुल 55 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें से तीन शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। वहीं शेष शिकातयों को डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने संबंधित विभागों को शीघ्र निस्तारण के लिए भेज दिए। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर काफी शिकायतकर्ताओं का कथन था, कई बार प्रार्थना पत्र दिए जाने के बाद भी उनकी शिकायतों का निस्तारण नहीं किया गया। पिपरी अजीज निवासी कृष्ण कुमार पुत्र राम सुमित ने आवास से संबंधित कई बार प्रार्थना पत्र दिया, किंतु अब तक उनकी झोपड़ी का निरीक्षण आज तक किसी अधिकारी द्वारा नहीं किया गया।

शिकायतकर्ता की शिकायत पर जिलाधिकारी ने फटकार लगाते हुए कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में आए हुए शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण शीघ्र व निष्पक्ष रूप से किया जाए। वहीं सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक खीरी पूनम व प्रधानाचार्य अजीत कुमार शुक्ल द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय के सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले तीन बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, जिनमें असीम मिश्र व अनुज शुक्ल सामाजिक विज्ञान में 100 में 100 अंक प्राप्त किए। जय किशन मौर्य ने 100 में 100 अंक हिंदी में प्राप्त किए। जिस पर सीबीएसई बोर्ड द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र भेजा गया था, जिनको जिले के अधिकारियों द्वारा छात्रों को प्रदत्त किया गया।

इसके अलावा जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने एक गरीब महिला को खाने की वस्तुएं स्वयं अपने पैसे से मंगवा कर दी। जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में हुए संपूर्ण समाधान दिवस में आए प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए सर्वाधिक शिकायतें गन्ना विभाग की पाई गई तथा सबसे कम खंड विकास अधिकारी मितौली की पाई गई, जिनका अब तक निस्तारण नहीं किया गया है। जिलाधिकारी ने समस्त शिकायतों का एक सप्ताह के अंदर निस्तारण करने का सख्त आदेश दिया।

तहसील अधिवक्ता संघ मितौली ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी को देते हुए कहा कि गरीब किसानों के जो पट्टे किए गए हैं उनकी फाइलें तहसील में नहीं मिलती हैं वह फाइलें जहां हो तहसील मितौली में उपलब्ध हो, इससे गरीबों का हक दिलाया जा सके। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी, खंड विकास अधिकारी बेहजम बिजली, विभाग सहकारिता विभाग व समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो