scriptएक दिन में लगाये एक हजार पौधे, दिया हरियाली का संदेश | one thousand planting in lakhimpur kheri | Patrika News

एक दिन में लगाये एक हजार पौधे, दिया हरियाली का संदेश

locationलखीमपुर खेरीPublished: Jul 11, 2019 08:50:00 am

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में विगत वर्षों से कार्य कर रही शहर की प्रमुख शैक्षिक व सामाजिक संस्था ऐम एचीवर एजुकेशनल हब एंड सोशल सोसाइटी द्वारा एक दिन में एक हजार पौधों का रोपण किया गया।

lucknow

एक दिन में लगाये एक हजार पौधे, दिया हरियाली का संदेश

लखीमपुर-खीरी. पर्यावरण संरक्षण की दिशा में विगत वर्षों से कार्य कर रही शहर की प्रमुख शैक्षिक व सामाजिक संस्था ऐम एचीवर एजुकेशनल हब एंड सोशल सोसाइटी द्वारा एक दिन में एक हजार पौधों का रोपण किया गया। पिछले साल संस्थान ने 365 पौधे लगाए थे जिनमे से 80 फीसद सुरक्षित हैं और बढ़ भी रहे हैं। बारिश की वजह से अभियान में खलल पड़ा लेकिन बावजूद इसके संस्थान के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने जी तोड़ मेहनत करते हुए एक हजार पौधों के रोपण के लक्ष्य को हासिल कर लिया। पौधारोपण के लिये सदस्यों ने पांच टीमें बनाई हैं जिसमें एक टीम निघासन रोड से मझगईं इलाके में, संपूर्णानगर रोड, भीरा रोड एवं इसके आस पास के गांवों में पहुंची। अभियान के तहत 55 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों, पंचायत भवनों, एसएसबी हेडक्वाटर गदनिया एवं उसकी बीओपी में कुल एक हजार पौधे लगाए गए। संस्थान के अध्यक्ष इलियाज खान ने बताया कि कई महीनों की कड़ी मेहनत और प्लानिंग का ही नतीजा था कि बिना किसी बाहरी मदद के, संसाधनों की कमी के बावजूद हमने एक दिन में एक हजार पौधे लगाए, सम्भवता पूरे जिले में यह अपने आप में अनूठा अभियान रहा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो