scriptअनियंत्रित होकर पलटी बस, नौ यात्री घायल | people injured due to accident in lakhimpur kheri | Patrika News

अनियंत्रित होकर पलटी बस, नौ यात्री घायल

locationलखीमपुर खेरीPublished: Oct 20, 2019 08:30:59 am

Submitted by:

Ruchi Sharma

अनियंत्रित होकर पलटी बस, नौ यात्री घायल

road accident in jaunpur

जौनपुर में सड़क हादसा


लखीमपुर-खीरी. दिल्ली से सवारियांे को भर कर बहराइच जा रही एक प्राइवेट बस अनियंत्रित हो पलट गई। दुर्घटना में लगभग पौन दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हंे इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली से एक प्राइवेट बस यूपी 15 सीटी 7359 लगभग चार दर्जन से अधिक सवारियों को भरकर बहराइच के लिए जा रही थी। बताया जाता है कि बस निघासन रोड पर बलदेव वैदिक इंटर कालेज के पिछले गेट के पास पहुंची थी कि अचानक अनियंत्रित होकर रोड किनारे खाई में जाकर पलट गई। सुबह चार बजे की घटना होने के कारण मार्निंग वाॅक पर निकले लोगों ने चीख पुकार सुनीं तो आसपास के लोगों को एकत्र कर बस का अगला शीशा तोड़कर सवारियों को बाहर निकाला। घटना में नानपारा बहराइच निवासी 20 वर्षीय इसराफिल, 32 वर्षीय देवी प्रसाद, 20 वर्षीय सिराज, 18 वर्षीय पपली, 40 वर्षीय रामनरेश, 25 वर्षीय मकलूब, 19 वर्षीय जावेद, 20 वर्षीय दिलखुश तथा 27 वर्षीय जाहिद गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। यहां से हालत गंभीर होने पर इसराफिल व देवी प्रसाद को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं बाकी लोगों का प्राथमिक उपचार कर छुट्टी कर दी गई। सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर विद्याशंकर शुक्ला भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और चालक से वार्ता की। चालक के अनुसार सामने से 16 टाॅयरा ट्राला आ रहा था जिसको ओवरटेक करते समय दुर्घटना हो गई है। उधर बस में सवार यात्रियों के अनुसार कि चालक को अचानक झपकी आ गई थी जिससे बस अनियंत्रित हुई और चालक उसे संभाल नहीं हो सका। जिसके कारण हादसा हो गया। घटना के दौरान भारी अफरातफरी तथा भीड़भाड़ निघासन रोड पर जमा रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो