scriptयहां चल रहा था देह व्यापार का धंधा, जब पुलिस पहुंची तो ऐसे हाल में मिले | Police raid on Sex trade going on in lodge, 5 arrested | Patrika News

यहां चल रहा था देह व्यापार का धंधा, जब पुलिस पहुंची तो ऐसे हाल में मिले

locationलखीमपुर खेरीPublished: Jun 17, 2018 10:14:16 pm

Submitted by:

Ashish Pandey

पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार, एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की।
 

Police raid on Sex trade

यहां चल रहा था देह व्यापार का धंधा, जब पुलिस पहुंची तो ऐसे हाल में मिले

लखीमपुर खीरी. पलिया कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रविवार को एक लाज़ में चल रहे देह व्यापार के धंधे की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान लॉज से 3 महिलाएं, तीन पुरुषोंं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिलीं। इन सभी को हिरासत में लेकर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिनके विरुद्ध थाना पलिया में मु.अ.स. 192/18 धारा 2/3/7 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम 1956 पंजीकृत कर अभियुक्तगण को न्यायालय रवाना कर दिया गया। मामले में पुलिस द्वारा अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
मार्च में ही छूट कर आया है

रविवार की शाम खीरी पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि पलिया पुलिस द्वारा क़स्बा पलिया स्थिति “भारत लॉज” में अनैतिक देह व्यापार के सम्बन्ध में मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस द्वारा लॉज की खाना तलाशी ली गई, तो लॉज के तीन अलग-अलग कमरों से तीन महिलाओं को तीन पुरुषों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया। नाम पता पूछने पर उन लोगों ने अपना नाम सैफ अली (22) पुत्र खालिद हुसैन निवासी शिवपुरी थाना निघासन, राजेश सिंह (25) पुत्र मिलाप सिंह निवासी दीवान टांडा थाना भीरा, प्रदीप गर्ग (38) पुत्र सुंदर लाल गर्ग निवासी किसान-1 थाना पलिया बताया। प्रदीप गर्ग जो कि मादक पदार्थों का तस्कर है तथा नेपाल में मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था तथा मार्च में ही छूट कर आया है। सभी को पुलिस ने हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
लॉज का मैनेजर अमर पाल लोधी पुत्र काशी राम निवासी बर्गदा थाना बरखेडा जनपद पीलीभीत व मोहित कुमार कश्यप पुत्र श्याम किशोर निवासी त्रिलोकपुर थाना पलिया को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है। जिनके विरुद्ध थाना पलिया में मु.अ.स. 192/18 धारा 2/3/7 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम 1956 पंजीकृत कर अभियुक्तगण को न्यायालय रवाना कर दिया गया। मामले में पुलिस द्वारा अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो