लखीमपुर खेरी

पुलिस ने अवैध बालू खनन पर की छापेमारी, बालू से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ किया सीज

शहर से छह किमी दूर शारदा नदी के तट बंध से अवैध बालू खनन का कार्य जोरों पर किया जा रहा है।

लखीमपुर खेरीMay 14, 2020 / 01:16 pm

Neeraj Patel

पुलिस ने अवैध बालू खनन पर की छापेमारी, बालू से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ किया सीज

लखीमपुर-खीरी. शहर से छह किमी दूर शारदा नदी के तट बंध से अवैध बालू खनन का कार्य जोरों पर किया जा रहा है। सीओ राकेश नायक के निर्देशन पर कोतवाली पुलिस ने तहसील प्रशासन के साथ छापामार कार्रवाई कर बालू से भरे वाहन को पकड़ लिया। पुलिस ने चालक को भी गिरफ्तार करते हुए वाहन को सीज कर दिया है।

शारदा नदी के किनारों से अवैध बालू के खनन का कार्य जोरों पर किया जाता रहा है। खनन पर रोक के बावजूद भी इस अवैध कार्य में लगे माफिया रात के अंधेरे से लेकर तड़के सुबह तक दर्जनों ट्राली बालू खनन के कार्य को अंजाम दे रहे हैं। सीओ राकेश नायक के निर्देशन पर कोतवाल विद्या शंकर शुक्ला की अगुवाई में पुलिस ने खनन माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान शारदा नदी से अवैध खनन कर लाई जा रही बालू से भरी ट्रैक्टर ट्राली को चालक के साथ पकड़ लिया।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी चालक ने अपना नाम सीजान पुत्र निजाउल्ला निवासी अतरिया का होना बताया है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए अवैध खनन से संबंधित रिपोर्ट खनन अधिकारी को भेज दी है। बालू खनन के कारोबार पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।

Home / Lakhimpur Kheri / पुलिस ने अवैध बालू खनन पर की छापेमारी, बालू से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ किया सीज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.