scriptयहां गरीबों को मिले लाखों रुपए, इंतजार हुआ खत्म, सबसे बड़ा सपना हो गया पूरा | Pradhan Mantri Awas Yojana in Lakhimpur Kheri | Patrika News

यहां गरीबों को मिले लाखों रुपए, इंतजार हुआ खत्म, सबसे बड़ा सपना हो गया पूरा

locationलखीमपुर खेरीPublished: Nov 12, 2018 09:46:53 am

शहरी क्षेत्र में पालीथिन और झोपड़ी डालकर जिंदगी बसर कर रहे गरीबों का अपने घरों का सपना पूरा हो गया है…

Pradhan Mantri Awas Yojana in Lakhimpur Kheri

गरीबों का सपना हुआ पूरा, ढाई लाख रुपए में मकान बनकर तैयार, अब करेंगे गृह प्रवेश

लखीमपुर खीरी. झोपड़ी, पॉलीथिन तानकर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जिंदगी बिता रहे लोगों को अपना पक्का घर मिल गया है। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 405 आवास बनकर तैयार हो गए हैं। इन घरों में अब गृह प्रवेश की तैयारी चल रही है। इसमें सबसे ज्यादा आवास सिंगाही नगर पंचायत में बनकर तैयार हुए हैं। इन घरों की रंगाई पुताई के साथ ही आकर्षक ढंग से सजाया गया है।
घरों का सपना हुआ पूरा

शहरी क्षेत्र में पालीथिन और झोपड़ी डालकर जिंदगी बसर कर रहे गरीबों का अपने घरों का सपना पूरा हो गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना में चयनित होने के बाद उनके खाते में पैसा भेजा गया और उन्होंने खुद अपना घर बनवाया है। इस तरह अब तक 405 आवास बनकर तैयार हो गए हैं। अब इन घरों में गृह प्रवेश की तैयारी चल रही है।
ढाई लाख में मकान बनकर तैयार

सबसे ज्यादा आवास सिंगाही नगर पंचायत में 200 आवास बन कर तैयार हो चुके हैं। वहीं मोहम्मदी में 70 आवास कंप्लीट हैं। इसके अलावा अन्य नगर पालिका और नगर पंचायतों में भी आवास बन रहे हैं। परियोजना अधिकारी डूडा राजेश पांडे ने बताया है कि आवाज बनने के लिए पहली किस्त 50 हजार दी गई। दूसरी किस्त 1 लाख 50 हजार और तीसरी किस्त के रूप में 50 हजार दिए गए। इसी तरह से ढाई लाख रुपए में मकान बनकर तैयार हो गए हैं।
8099 आवास हुए स्वीकृत

परियोजना अधिकारी डूडा राजेश कुमार पांडे ने बताया कि जिले में नगरी और ग्रामीण क्षेत्र में गरीबों के लिए 8099 आवास तैयार हो चुके हैं। इसमें से 6553 लाभार्थियों के आवासों का काम तेजी से चल रहा है। उनको पहली व दूसरी किस्त भी दी जा चुकी है। तीसरी किस्त भी जल्द ही उनके खाते में भेज दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पहली और दूसरी किस्त के रूप में 62 करोड़ 80 लाख 50 हजार रुपए दिए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि किसी को भी आवास के नाम पर एक भी पैसा न दें जो पैसा दिया जा रहा है, उससे अपना मकान बनाएं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो