scriptपुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी अभियुक्त, मिली बड़ी कामयाबी | Prize accused arrested accused of 25 thousand police | Patrika News

पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी अभियुक्त, मिली बड़ी कामयाबी

locationलखीमपुर खेरीPublished: May 11, 2020 08:00:43 pm

Submitted by:

Neeraj Patel

पुलिस द्वारा 25 हजार रूपए का ईनामिया घोषित अभियुक्त को पलिया कोतवाली पुलिस ने नौगवां से तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी अभियुक्त, मिली बड़ी कामयाबी

पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी अभियुक्त, मिली बड़ी कामयाबी

लखीमपुर-खीरी. एटा जिले का निवासी तथा कन्नौज जिले की पुलिस द्वारा 25 हजार रूपए का ईनामिया घोषित अभियुक्त को पलिया कोतवाली पुलिस ने नौगवां से तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पलिया सीओ राकेश कुमार नायक ने कोतवाली में पत्रकारों के साथ बैठक कर पूरे मामले की जानकारी दी है। बताया कि अभियुक्त लूट व चोरी की कई घटनाओं में वांछित चल रहा था तथा पुलिस को इसकी तलाश थी।

पलिया सीओ राकेश कुमार नायक के कुशल निर्देशन में कोतवाल विद्याशंकर शुक्ला ने एसआई उग्रसेन सिंह के साथ नौगवां से 25 हजार रूपए के ईनामी अभियुक्त बबलू उर्फ जुम्मन पुत्र मुंश्री उर्फ हुड्डा निवासी मोहल्ला अंसारी थाना अलीगंज जनपद एटा को सुबह साढ़े पांच बजे पकड़ा है। सीओ राकेश कुमार नायक ने कोतवाली में पत्रकारों के साथ बात करते हुए बताया कि अभियुक्त बबलू कन्नौज जिले से मुकदमा संख्या 275/20 में फरार चल रहा था। जिस पर कन्नौज जिले से 25 हजार रूपए का ईनाम है।

इसके साथ ही बताया कि अभियुक्त पर धौरहरा व निघासन में भी मुकदमें चल रहे हैं। अभियुक्त बबलू व इसके साथियों द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों से पशुपालकों से भेड़/भैंस की लूट व चोरी की घटनाएं कारित की गई हैं। जिसको जेल भेजा जा रहा है। अभियुक्त के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद हुई हैं। पकड़ने वाली टीम में कोतवाल विद्याशंकर शुक्ला, एसआई उग्रसेन सिंह, कांस्टेबल विपिन कुमार, राहुल, छोटेलाल, मोनू आदि शामिल रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो