Propose Day पर प्रेमी पहुंचा प्रेमिका के घर, इसके बाद जो हुआ उसने सबको हिला दिया
लखीमपुर खेरीPublished: Feb 08, 2018 04:04:48 pm
इस प्रेमी ने ऐसा किया की प्रेमिका तो हैरान हुई ही, साथ ही पुलिस वाले भी सोच में पड़ गए।


Propose Day
लखीमपुर. वैलेंटाइन का सप्ताह शुरू हो गया है और प्रेमी-प्रेमिका इस समय का पूरा लुफ्त उठाते हुए इसे यादगार बनाने में जुटे हुए हैं। लेकिन अमेठी के एक प्रेमी का प्रपोज डे ऐसा गुजरा जिसकी शायद उसने कल्पना भी नहीं की होगी। इस प्रेमी ने ऐसा किया की प्रेमिका तो हैरान हुई ही, साथ ही पुलिस वाले भी सोच में पड़ गए। दरअसल प्रेमी हाथ में गुलाब का फूल लेकर अपनी विवाहित प्रेमिका के ससुराल उसे प्रपोज करने पहुंच गया, जिससे ससुराल में हड़कंप मच गया और प्रेमी को सीधा जेल पहुंचना पड़ा।