scriptPropose Day 2018 Lover reaches married woman in laws house and beaten | Propose Day पर प्रेमी पहुंचा प्रेमिका के घर, इसके बाद जो हुआ उसने सबको हिला दिया | Patrika News

Propose Day पर प्रेमी पहुंचा प्रेमिका के घर, इसके बाद जो हुआ उसने सबको हिला दिया

locationलखीमपुर खेरीPublished: Feb 08, 2018 04:04:48 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

इस प्रेमी ने ऐसा किया की प्रेमिका तो हैरान हुई ही, साथ ही पुलिस वाले भी सोच में पड़ गए।

Propose Day
Propose Day
लखीमपुर. वैलेंटाइन का सप्ताह शुरू हो गया है और प्रेमी-प्रेमिका इस समय का पूरा लुफ्त उठाते हुए इसे यादगार बनाने में जुटे हुए हैं। लेकिन अमेठी के एक प्रेमी का प्रपोज डे ऐसा गुजरा जिसकी शायद उसने कल्पना भी नहीं की होगी। इस प्रेमी ने ऐसा किया की प्रेमिका तो हैरान हुई ही, साथ ही पुलिस वाले भी सोच में पड़ गए। दरअसल प्रेमी हाथ में गुलाब का फूल लेकर अपनी विवाहित प्रेमिका के ससुराल उसे प्रपोज करने पहुंच गया, जिससे ससुराल में हड़कंप मच गया और प्रेमी को सीधा जेल पहुंचना पड़ा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.