script28 अगस्त को ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे रेल मंत्री व सांसद | Railway Minister and MP will flag off the train on August 28 | Patrika News

28 अगस्त को ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे रेल मंत्री व सांसद

locationलखीमपुर खेरीPublished: Aug 21, 2019 08:32:57 am

. अमान परिवर्तन के बाद लखीमपुर-सीतापुर रूट पर टेªनों को 28 अगस्त को हरी झंडी दिखाई जाएगी।

28 अगस्त को ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे रेल मंत्री व सांसद

28 अगस्त को ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे रेल मंत्री व सांसद

लखीमपुर-खीरी. अमान परिवर्तन के बाद लखीमपुर-सीतापुर रूट पर टेªनों को 28 अगस्त को हरी झंडी दिखाई जाएगी। बताते चलें कि अमान परिवर्तन के चलते काफी दिनों से खीरी वासियों को बसों व डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ता है। जिसके चलते लोग ट्रेन के संचालन की काफी दिनों से प्रतीक्षा कर रहे थे, बीते कई माह से ट्रेन के संचालन को लेकर काफी दिनों से खबरें आ रही थी, इस माह, अगले माह से ट्रेन की शुरूआत कर दी जाएगी। बीते आठ अगस्त को ट्रेन का उद्घाटन किया जाना था, लेकिन पूर्व विदेश मंत्री व भाजपा नेत्री सुषमा स्वराज के निधन के चलते यह कार्यक्रम टाल दिया गया था। लेकिन मंगलवार को फिर एक बार रेलवे बोर्ड ने सीतापुर-लखीमपुर रूट पर ट्रेनों का संचालन शुरू करने की तारीख तय कर दी है।


सीतापुर-लखीमपुर के मध्य अमान परिवर्तन आगामी 28 अगस्त, समय पूर्वान्ह 11 बजे, स्थल रेलवे स्टेशन प्रांगण लखीमपुर में रेल सेवा संचालन का उद्घाटन कार्यक्रम केंद्रीय रेल राज्यमंत्री सुरेश सी अंगड़ी एवं सांसद खीरी अजय मिश्र टेनी के द्वारा रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा। इसके बाद से यात्रियों को इस रूट पर ट्रेन से यात्रा करने की सुविधा मिल जाएगी। उक्त जानकारी खीरी सांसद के प्रवक्ता अम्बरीष सिंह ने दी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो