scriptलखीमपुर खीरी में राकेश टिकैत का ऐलान- नहीं हुई केंद्रीय मंत्री की बर्खास्गी और गिरफ्तारी तो होगा बड़ा आंदोलन | Rakesh Tikait demands arresting of union minister ajay mishra | Patrika News
लखीमपुर खेरी

लखीमपुर खीरी में राकेश टिकैत का ऐलान- नहीं हुई केंद्रीय मंत्री की बर्खास्गी और गिरफ्तारी तो होगा बड़ा आंदोलन

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा, जब तक कि किसानों को कुचलने के दोषियों के लिए कड़ी सजा सुनिश्चित नहीं हो जाती, हम आराम करने वाले नहीं हैं। हमने जब सरकारी प्रतिनिधियों से बातचीत में स्पष्ट कर दिया था कि मंत्री व उनके बेटे और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी

लखीमपुर खेरीOct 12, 2021 / 06:57 pm

Hariom Dwivedi

rakesh_tikait.jpg

Lakhimpur Kheri Violence Case Rakesh Tikait demands arresting of union minister ajay mishra

लखीमपुर खीरी. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि अगर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त और गिरफ्तार नहीं किया गया तो किसान बड़ा आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा, “मंत्री और उनके बेटे को आगरा में अलग-अलग बैरक में रखा जाना चाहिए, लखीमपुर जेल में नहीं, क्योंकि वे हत्या के दोषी हैं। मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए और उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए।”
मंत्री और उनके बेटे पर 3 अक्टूबर की उस घटना में शामिल होने का आरोप है, जिसमें चार किसानों समेत नौ लोगों को एसयूवी गाड़ियों से कुचल दिया गया था। मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। टिकैत ने घोषणा की कि 15 अक्टूबर को सभी जिलों में पुतले जलाए जाएंगे। स्थानों का फैसला बाद में किया जाएगा।
मंगलवार को मृतकों के निमित्त हुए अंतिम अरदास के मौके पर उन्होंने कहा, “24 अक्टूबर को मृतकों की अस्थियां विसर्जित की जाएंगी और 26 अक्टूबर को लखनऊ में पंचायत होगी, जिसमें आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।” उन्होंने कहा कि ‘अंतिम अरदास’ दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना है और यहां कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए।
आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी को बताया ‘रेड कार्पेट अरेस्ट’
राकेश टिकैत ने कहा, “लेकिन हम तब तक आराम करने वाले नहीं हैं, जब तक कि किसानों को कुचलने के दोषियों के लिए कड़ी सजा सुनिश्चित नहीं हो जाती। हमने जब सरकारी प्रतिनिधियों से बात की तो हमने अपनी मांगों को स्पष्ट कर दिया था – मंत्री और उनके बेटे और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी। इस मुद्दे पर कोई ढिलाई नहीं बरती जा रही है।” उन्होंने मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा की हो चुकी गिरफ्तारी को ‘रेड कार्पेट अरेस्ट’ करार दिया और कहा कि यह किसानों को मंजूर नहीं है। टिकैत ने किसी भी राजनीतिक नेता को सभा को संबोधित करने की अनुमति नहीं दी और कहा कि यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक ‘पवित्र’ कार्यक्रम था।
priyanka_gandhi.jpg
प्रियंका गांधी भी पहुंचीं
कांग्रेस महासचिव प्रभारी प्रियंका गांधी लखीमपुर में मारे गये किसानों और पत्रकार रमन कश्यप की अंतिम अरदास प्रार्थना सभा में शामिल हुईं और अरदास सभा में गुरु ग्रंथ साहिब जी के सामने मत्था टेका और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

Hindi News / Lakhimpur Kheri / लखीमपुर खीरी में राकेश टिकैत का ऐलान- नहीं हुई केंद्रीय मंत्री की बर्खास्गी और गिरफ्तारी तो होगा बड़ा आंदोलन

ट्रेंडिंग वीडियो