राकेश टिकैत ने कहा, “लेकिन हम तब तक आराम करने वाले नहीं हैं, जब तक कि किसानों को कुचलने के दोषियों के लिए कड़ी सजा सुनिश्चित नहीं हो जाती। हमने जब सरकारी प्रतिनिधियों से बात की तो हमने अपनी मांगों को स्पष्ट कर दिया था – मंत्री और उनके बेटे और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी। इस मुद्दे पर कोई ढिलाई नहीं बरती जा रही है।” उन्होंने मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा की हो चुकी गिरफ्तारी को ‘रेड कार्पेट अरेस्ट’ करार दिया और कहा कि यह किसानों को मंजूर नहीं है। टिकैत ने किसी भी राजनीतिक नेता को सभा को संबोधित करने की अनुमति नहीं दी और कहा कि यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक ‘पवित्र’ कार्यक्रम था।
कांग्रेस महासचिव प्रभारी प्रियंका गांधी लखीमपुर में मारे गये किसानों और पत्रकार रमन कश्यप की अंतिम अरदास प्रार्थना सभा में शामिल हुईं और अरदास सभा में गुरु ग्रंथ साहिब जी के सामने मत्था टेका और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।