scriptसांसद अजय मिश्र टेनी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, दिए गए यह बहुत जरूरी निर्देश | Road safety committee meeting chaired by MP Ajay Mishra Teni | Patrika News

सांसद अजय मिश्र टेनी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, दिए गए यह बहुत जरूरी निर्देश

locationलखीमपुर खेरीPublished: Sep 07, 2019 09:58:17 pm

Submitted by:

Neeraj Patel

सांसद अजय मिश्र टेनी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई।

सांसद अजय मिश्र टेनी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, दिए गए यह बहुत जरूरी निर्देश

सांसद अजय मिश्र टेनी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, दिए गए यह बहुत जरूरी निर्देश

लखीमपुर-खीरी. सांसद अजय मिश्र टेनी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। आयोजित बैठक में परिवहन विभाग द्वारा सभी एजेण्डा बिन्दुओं पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया कि सड़क दुर्घटनाओं को कैसे कम किया जाए। जिला सड़क सुरक्षा समिति के सम्बन्ध में समिति के अध्यक्ष ने स्कूली वाहनों के सम्बन्ध में सड़क सुरक्षा मानकों के आधार पर कार्य करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी किए तथा स्कूली वाहनों में बच्चों की ओवर लोडिंग प्रकरण में परिवहन विभाग को कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। शहरी क्षेत्रों में जाम की समस्या को दूर करने हेतु अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका व पुलिस विभाग द्वारा समन्वय स्थापित कर शहर में रोड डाईवर्जन व साइड मेन्टीनेंस के सम्बन्ध में निर्देशित किया।

डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने रेलवे स्टेशन के सामने ओवरब्रिज के समीप लगे बिजली के खम्भे को अविलम्ब हटाए जाने हेतु अधिशाषी अभियन्ता विघुत को निर्देशित किया, जिससे जाम की समस्या को कम किया जा सके। चारपहिया एवं दो पहिया वाहनों में सीट बेल्ट एवं हेल्मेट के विरूद्ध यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग को कड़े कदम उठाने हेतु निर्देशित किया। गन्ना मिलों में गन्ने की ढुलाई टैक्टरों-ट्रालों से होने के प्रकरण में अध्यक्ष महोदय ने निर्देशित किया कि गन्ना ढुलाई में ऐसे वाहनों को ही लगाया जाए जिनका पंजीयन परिवहन विभाग द्वारा व्यावसायिक रूप से किया गया हो, अन्यथा उनके विरूद्ध कडी कार्रवाई की जाएगी। रोडवेज बस स्टैण्ड को उपयुक्त स्थान पर स्थानान्तरित करने हेतु विचार किया गया।

बैठक में ये लोग रहे शामिल

जनपद के दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र (ब्लैक स्पाट-19) पर लोक निर्माण विभाग को त्वरित कार्यवाही कर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक पूनम ने बैठक में आए हुए सभी लोगों को जिला सड़क सुरक्षा समिति द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु किए जा रहे कार्यो हेतु बधाई दी। अन्त में जिलाधिकारी महोदय ने बैठक का धन्यवाद के साथ समापन किया। जिसमें विधायक सदर योगेश वर्मा, जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक पूनम, जिला विघालय निरीक्षक आरके जायसवाल, अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी देवेन्द्र सिंह, योगेन्द्र सिंह, एनएचएआई अभियन्ता, बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्धप्रिय सिंह, स्कूल संचालक, एवं बस व ट्रक आपरेटर्स उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो